img-fluid

bear Grills के साथ जंगल में मंगल करते नजर आएंगे रणवीर सिंह

June 11, 2022

फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer singh) जल्द ही बियर ग्रिल्स (bear Grills) के साथ मैन वर्सेज वाइल्ड में नजर आने वाले हैं। इसकी जानकारी खुद रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर शो का एक प्रोमो शेयर करते हुए दी है।इस प्रोमो को शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा-‘जंगल में मंगल! रणवीर वर्सेज वाइल्ड, (naveer vs wild) रोमांचकारी रोमांच से भरपूर एक इंटरैक्टिव स्पेशल इज़ कमिंग सून।’



शो के इस प्रोमो में जंगल का सीन है और बैकग्राउंड में पहले तो रणवीर की आवाज आती है, बाद में वह बहुत डरे हुए और खतरनाक जानवरों से बचकर भागते हुए दिख रहे हैं। उनके साथ बियर ग्रिल्स नजर आ रहे हैं। इस दौरान रणवीर खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आते हैं। इस प्रोमो के सामने आते ही फैंस इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ही प्रसारित होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर इस शो के लिए साल 2021 में सर्बिया गए थे।

Share:

  • Aegean आईलैंड को लेकर तुर्की-ग्रीस में तकरार, एर्दोगन ने कहा- सेना हटाएं वरना परिणाम अच्छे नहीं होंगे

    Sat Jun 11 , 2022
    नई दिल्‍ली । Aegean आईलैंड को लेकर तुर्की और ग्रीस (Turkey and Greece) में तनाव बढ़ गया है. तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने अपने धुर विरोधी ग्रीस को पूर्वी ईजियन द्वीपों से सेना हटाने के लिए कहा है. एर्दोगन ने कहा कि मैं मजाक नहीं कर रहा हूं, मैं गंभीरता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved