फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer singh) जल्द ही बियर ग्रिल्स (bear Grills) के साथ मैन वर्सेज वाइल्ड में नजर आने वाले हैं। इसकी जानकारी खुद रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर शो का एक प्रोमो शेयर करते हुए दी है।इस प्रोमो को शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा-‘जंगल में मंगल! रणवीर वर्सेज वाइल्ड, (naveer vs wild) रोमांचकारी रोमांच से भरपूर एक इंटरैक्टिव स्पेशल इज़ कमिंग सून।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved