
मुंबई: कन्नड़ और तमिल फिल्म की अभिनेत्री और रामचंद्र राव की सौतेली बेटी, रान्या राव (Ranya Rao) को दुबई से सोना तस्करी (gold smuggling from dubai) करने के आरोप में बेंगलुरु में गिरफ्तार किया गया है. रान्या को देर रात बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kempegowda International Airport, Bengaluru) पर 12.56 करोड़ रुपये मूल्य के 14.8 किलोग्राम विदेशी सोने के साथ पकड़ा गया. इस घटना पर उनके पिता रामचंद्र राव ने कहा कि वह “हैरान” हैं और ये कि “रान्या हमारे साथ नहीं रहती.”
एक्ट्रेस रान्या राव (actress ranya rao) के पिता रामचंद्र राव कर्नाटक राज्य पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के महानिदेशक हैं. उन्होंने कहा, “जब मीडिया के जरिए ऐसी घटना मेरे संज्ञान में आई तो मैं भी हैरान और हताश हो गया, मुझे इनमें से किसी भी चीज की जानकारी नहीं थी, किसी भी अन्य पिता की तरह मैं भी सदमे में हूं.”
एक्ट्रेस के आईपीएस पिता रामचंद्र राव ने कहा, “वह (रान्या) हमारे साथ नहीं रह रही है, वह अपने पति के साथ अलग रह रही है, कुछ पारिवारिक मुद्दों के कारण उनके बीच कुछ समस्या होनी चाहिए. खैर, कानून अपना काम करेगा, मेरे करियर में कोई काला धब्बा नहीं है. मैं इससे ज़्यादा कुछ नहीं कहना चाहता.”
सूत्रों के मुताबिक, रान्या ने पिछले साल में करीब 30 बार दुबई की यात्रा की और हर बार सोना भारत लाई हैं. वह अपने शरीर पर सोना चिपका कर और उसके कपड़ों में छिपाकर सुरक्षा से बच निकला करती थी. उनकी यात्रा के दौरान वह हेरफेर की हुई जैकेट और कमरबंद का इस्तेमाल करती थी.
अब तक की जांच में सामने आया है कि रान्या 1 किलो तस्करी किए गए सोने पर 1 लाख रुपए कमा रही थी और एक यात्रा में 12-13 लाख रुपये तक कमाती थी. डीआरआई की नजर में होने के कारण, रान्या की निगरानी की जा रही थी. दुबई से लौटते समय उन्हें हिरासत में लिया गया. अधिकारियों ने कहा कि बार-बार दुबई जाने वालों को डीआरआई नियमों के मुताबिक सावधानीपूर्वक जांच की जाती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved