
इंदौर। एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले युवक को भवरकुआं पुलिस (Bhavarkuan police) ने गिरफ्तार (arrested) किया है। गर्भवती हुई युवती ने कल मृत बच्चों को जन्म दिया था।
पुलिस भवरकुआं ने बताया कि राहुल गांधी नगर (Rahul Gandhi Nagar) में रहने वाले भूपेंद्र पिता मंगू डीजे बजाने का काम करता है, ने पड़ोस में रहने वाली युवती को शादी का झांसा दिया और उसने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया, जब वह गर्भवती हो गई तो भूपेंद्र ने कहा कि चिंता मत करो सब ठीक हो जाएगा। कल प्रसव पीड़ा होने पर युवती को अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया था जहां उसने मृत बच्ची को जन्म दिया। आरोपी ने इस घटना के बाद शादी से इनकार कर दिया था। पुलिस ने अब उसके खिलाफ धारा 376 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि मृत बच्ची को पीडि़ता और उसके परिजन थाने लेकर पहुंचे और पुलिस को शिकायत की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved