
इंदौर (Indore)। चंदन नगर पुलिस ने विदेश में पदस्थ एक एयरलाइंस कंपनी के अधिकारी के बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया है। तीन साल तक उसने एक ब्यूटीशियन को शादी का झांसा देकर हवस का शिकार बनाया और बाद में मारपीट कर भगा दिया। आरोपी ने पीडि़ता का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी।
मिली जानकारी के अनुसार चंदन नगर पुलिस ने आयाउद्दीन कुरैशी पिता इम्तियाजउद्दीन निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी के खिलाफ धारा 376 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि तीन साल पूर्व आरोपी की एक ब्यूटी पार्लर पर काम करने वाली युवती से दोस्ती हुई थी। इस दौरान युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर लिए थे। युवती की इस हरकत के चलते परिवार वालों ने भी उसे घर से निकाल दिया था। बाद में खुद आरोपी ने भी उसे यह कहते हुए भगा दिया कि ज्यादा करा तो तेरा वीडियो वायरल कर दूंगा। कल ब्यूटीशियन थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि दुष्कर्म करने वाला कोई काम नहीं करता है। उसके पिता विदेश में एयरलाइंस कंपनी में कार्यरत हैं। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved