img-fluid

दुष्कर्म के दोषी विधायक कुलदीप सेंगर को सुप्रीम कोर्ट से झटका, हाईकोर्ट के फैसले पर रोक

December 29, 2025

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज उन्नाव दुष्कर्म मामले (Unnao Rape Case) में दोषी पाए गए भाजपा (BJP) के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) के मुकदमे पर सुनवाई हुई। शीर्ष अदालत की पीठ ने सेंगर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर फिलहाल रोक लगाई जाती है। अदालत के विस्तृत फैसले का इंतजार किया जा रहा है।


गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली पीठ ने आज केंद्रीय जांच ब्यूरो की उस याचिका पर सुनवाई की। इसमें दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा निलंबित करने के फैसले को चुनौती दी गई थी। बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 23 दिसंबर को सेंगर की उम्रकैद की सजा निलंबित कर दी थी, जिसके बाद सीबीआई ने इस फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत का रुख किया। इस मामले में अधिवक्ता अंजलि पटेल और पूजा शिल्पकार की ओर से दायर याचिकाओं पर भी सुनवाई होनी है। उन्नाव दुष्कर्म मामला देश के सबसे संवेदनशील और चर्चित मामलों में से एक रहा है, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का रुख बेहद अहम माना जा रहा है।

Share:

  • शूटिंग के दौरान घायल हुए साजिद खान, बहन फराह खान ने दी हेल्थ अपडेट

    Mon Dec 29 , 2025
      नई दिल्ली । बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर(Famous director) और ‘बिग बॉस'(Bigg Boss ex-contestant Sajid) के एक्स कंटेस्टेंट रह चुके साजिद खान हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। साजिद को लेकर कई विवाद भी सामने आ चुके हैं। ऐसे में अब साजिद खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved