img-fluid

अमेरिका में दक्षिणी कैलिफोर्निया के जंगलों में तेजी से फैलती जा रही भीषण आग

August 03, 2020


लॉस एंजिल्स । अमेरिका में दक्षिणी कैलिफोर्निया के जंगलों में तेजी से फैलती जा रही भीषण आग को बुझाने के लिए 1300 दमकलकर्मी जुटे हुए हैं। कैलिफोर्निया के वानिकी और अग्नि सुरक्षा विभाग की तरफ से जारी ताजा जानकारी के अनुसार आग शुक्रवार को शुरू हुयी और अबतक 20,516 एकड़ के क्षेत्रफल में फ़ैल चुकी है। आग को बुझाने के लिए अग्निशामक दल के 1360 कर्मी हेलीकॉप्टरों के साथ जुटे हुए है लेकिन अभी तक वे आग को नियंत्रित करने में असमर्थ रहे हैं।

हेलीकॉप्टरों के अलावा पानी डालने वाले हवाई जहाज और ट्रक भी आग को बुझाने के लिए जुटे हुए है। इस बारे में अग्निशामक विभाग ने ट्वीट कर बताया कि आग से हालांकि अभी तक किसी के झुलसने की कोई रिपोर्ट नहीं है लेकिन एक परिवार का घर और दो अलग-अलग इमारतें जलकर खाक हो गयी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि जंगलों के क्षेत्र में लगी इस आग के कारण करीब आठ हजार स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। वहीं, स्थानीय एनबीसी न्यूज के अनुसार इस आग से 2500 घरों पर खतरा मंडरा रहा है जिसे निपटाने के लिए छह हेलीकॉप्टर और छह हवाई टैंकर जुटे हुए हैं। इसके अलावा आग को बुझाने के लिए शनिवार को करीब 19 हजार गैलन पानी का छिड़काव किया गया। वन विभाग के अनुसार रविवार को करीब दर्जन भर जगहों पर आग लगी हुयी है।

Share:

  • मनीष पॉल ने होस्ट के रूप में की थी करियर की शुरुआत

    Mon Aug 3 , 2020
    मशहूर एंकर और अभिनेता मनीष पॉल कल यानी 3 अगस्त को 39 साल के हो जायेगे। 3 अगस्त, 1981 को दिल्ली के मयूर विहार में जन्मे मनीष पॉल एक बिजनेसमैन परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने अपना स्कूल एपीजे स्कूल, शेख सराए नई दिल्ली से पूरा किया। अपने स्कूल को पूरा करने के बाद उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved