
डेस्क: ट्रैफिक जाम (Traffic Jams) से बचने के लिए लोग अक्सर रैपिडो (Rapido) जैसी बाइक टैक्सी (Bike Taxi) सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने इन सेवाओं की सेफ्टी (Safety) पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. कुछ ही सेकंड का यह वीडियो रैपिडो बाइक राइड के दौरान हुए एक हादसे का है, जिसमें न तो ड्राइवर ने हेलमेट पहना था, और न ही सफर करने वाली लड़की ने.
यह हादसा तब हुआ, जब लड़की राइड लेते हुए फोन पर रील रिकॉर्ड कर रही थी. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़की रैपिडो राइड के दौरान एक ट्रेंडिंग ट्रैक ‘तड़पाओगे तड़पा लो…’ पर वीडियो बना रही है, तभी ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ता है और बाइक पलट जाती है. पूरा हादसा लड़की की रील में रिकॉर्ड हो गया, जिसे देखकर नेटिजन्स दंग रह गए हैं.
View this post on Instagram
प्रियंका नाम की इस लड़की ने खुद यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @bhangrabypahadan पर शेयर किया है, जिसे अब तक 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. उन्होंने वीडियो शेयर करने के साथ अपने डरावने अनुभव को भी साझा किया. प्रियंका ने रैपिडो को टैग करते हुए लिखा, एक बस आप लोगों पर ही खुद से ज्यादा भरोसा किया था, वो भी तोड़ दिया. रैपिडो वाले भैया ने तो सारे भगवानों के नाम याद दिला दिए.
लड़की का कहना है कि उसने ड्राइवर से हेलमेट मांगा था, पर उसने मना कर दिया. वह खुद भी बिना हेलमेट के था. लड़की का आरोप है कि ड्राइवर रॉन्ग साइड से और तेज रफ्तार में बाइक दौड़ा रहा था, जिसके कारण उसे काफी डर लग रहा था और उसने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. लेकिन कुछ ही देर बाद दोनों एक दूसरे बाइक सवार से टकरा गए. गनीमत रही कि दोनों को ज्यादा चोट नहीं आई.
प्रियंका ने बताया कि हादसे के बाद उन्होंने मौके पर ही ड्राइवर को पैसे दिए और पैदल ही ऑफिस चली गईं. उनकी पोस्ट पर रैपिडो ने जवाब दिया, हमें खुशी है कि आप बिल्कुल ठीक हैं, और आपके कहने पर ही ड्राइवर पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved