img-fluid

T20I के नए किंग बने राशिद खान, गेंदबाजी में बनाया विश्व रिकॉर्ड, टिम साउदी का रिकॉर्ड तोड़ा

September 02, 2025

नई दिल्‍ली । अबू धाबी(Abu Dhabi) में खेली जा रही टी20 ट्राई सीरीज(T20 Tri Series) के एक रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान(Afghanistan) के कप्तान और जादुई स्पिनर राशिद खान ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि(Historical achievement) अपने नाम की। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने राशिद खान ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड के अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी को पीछे छोड़ते हुए राशिद खान मेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।


राशिद खान इस मैच से पहले टिम साउदी से 2 विकेट पीछे थे। टिम साउदी ने 164 विकेट टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चटकाए हैं, जबकि राशिद खान ने इस मैच से पहले 162 विकेट इस फॉर्मेट में निकाले थे। वहीं, वर्ल्ड रिकॉर्ड राशिद खान ने यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में बनाया। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और इस मैच में 21 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ उनके टी20 इंटरनेशनल विकेटों की संख्या 165 हो गई और टिम साउदी से वे एक विकेट आगे निकल गए।

करामाती खान कहे जाने वाले राशिद खान ने केवल 98 मैचों में यह कारनामा किया है, जो उनकी असाधारण प्रतिभा और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन को दर्शाता है। वहीं, टिम साउदी ने 126 मैचों में 164 विकेट लिए हैं। इस तरह कहा जा सकता है कि राशिद खान टी20 क्रिकेट के बादशाह हैं। वे टी20 प्रोफेशनल क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। साल 2015 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले राशिद खान लगातार इस फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़े हुए हैं।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में राशिद खान अब 165 विकेटों के साथ शीर्ष पर हैं। उनके बाद न्यूजीलैंड के टिम साउदी (164 विकेट) हैं, जबकि नंबर पर न्यूजीलैंड के ही स्पिनर ईश सोढ़ी हैं, जिन्होंने 150 विकेट इस फॉर्मेट में निकाले हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने 149 विकेटों के साथ अपने करियर को समाप्त किया और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने 140 विकेट चटकाए थे।

Share:

  • अयप्पा स्वामी के भक्तों पर भाजपा का नहीं चला दांव, बैकफुट पर आयी पार्टी, हिन्दू संगठनों ने नहीं दिया साथ

    Tue Sep 2 , 2025
    तिरुवनंतपुरम । केरल (Kerala) की CPI(M) की अगुवाई वाली LDF सरकार ने इसी महीने 20 सितंबर को सबरीमाला (Sabarimala) के अयप्पा स्वामी (Ayyappa Swamy) के भक्तों का ‘ग्लोबल अयप्पा संगमम’ नामक एक वैश्विक सम्मेलन (Global Conferences) का आयोजन किया है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पी विजयन करने वाले हैं। विपक्षी पार्टी भाजपा ने विजयन सरकार के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved