img-fluid

रश्मिका मंदाना पर टूटा दुखों का पहाड़, मैक्सी ने दुनिया को कहा अलविदा

July 17, 2024

नई दिल्ली: रश्मिका मंदाना (rashmika mandanna) एनिमल लवर हैं. इस बात का अंदाजा उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल (Rashmika Mandanna Instagram Profile) को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है. वो अक्सर एनिमल्स के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. कभी प्यारी सी कैट के साथ मस्ती करते, तो कभी पेट डॉग्स के साथ वो फोटोज शेयर करती रहती हैं. लेकिन अब उन पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल उनके पेट डॉग मैक्सी (Pet Dog Maxi) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है.

रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पेट डॉग मैक्सी के साथ फोटो शेयर करते हुए दुख जाहिर किया. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “रेस्ट इन पीस मेरे छोटे और सबसे अच्छे लड़के हम तुम्हें बहुत याद करेंगे.” एनिमल डे हो या चिल्ड्रन्स डे रश्मिका अक्सर अपने पेट डॉग्स और कैट्स की फोटो शेयर करती रहती हैं. अप्रैल में उन्होंने कई एनिमल्स के साथ एक बहुत प्यारा वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था.

Rashmika Dog


रश्मिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास इस समय कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है. पिछली बार वो रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल’ में नजर आई थीं. उनकी फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अब वो जल्द ही राहुल रविंद्र की फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ में दिखाई देंगी. उनकी ये फिल्म 30 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. इसके बाद उनकी और अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिसका फैन्स को भी बेसब्री से इंतजार है.

‘पुष्पा 2’ पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिर इसकी डेट को पोस्टपोन कर दिया गया और अब ये फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म के गाने पहले ही आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला. उनकी फिल्म एक साथ 6 भाषाओं में रिलीज होगी. इसके बाद दिसंबर में ही उनकी धनुष के साथ ‘कुबेरा’ भी आएगी. वो सलमान खान के साथ अगले साल ‘सिकंदर’ में भी दिखाई देंगी. इसमें वो पहली बार सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी.

Share:

  • चुनाव में भाजपा की हार के लिए मैं जिम्मेदार...प्रदेश अध्यक्ष ने ली UP में हार की जिम्मेदारी, बताई ये वजह

    Wed Jul 17 , 2024
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Uttar Pradesh BJP president Bhupendra Chaudhary) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की है। सूत्रों के अनुसार भूपेंद्र चौधरी ने उत्तर प्रदेश में पार्टी के खराब प्रदर्शन (BJP poor performance in Uttar Pradesh) के कारणों की जानकारी पीएम को दी है। नाराज कार्यकर्ताओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved