मुंबई। सुकुमार की ओर से निर्देशित ‘पुष्पा 2: द रूल’ (‘Pushpa 2: The Rule’) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना मूवी की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. पुष्पा 2 के बाद एक्ट्रेस सलमान खान (Salman khan) की फिल्म सिकंदर में दिखेंगी. पहली बार सलमान के साथ रश्मिका के साथ स्क्रीन शेयर कर रही है. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि जब वह सेट पर बीमार पड़ गई थी तो एक्टर ने उनका अच्छे से ख्याल रखा था.
अगले साल ईद पर रिलीज होगी सिकंदर
सलमान खान की सिकंदर अगले साल यानी 2025 में ईद पर रिलीज होगी. एक्टर ने फिल्म का अपडेट जून में दिया था. उन्होंने अपने नये लुक के साथ अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, 2025 के ईद पर सिकंदर टीम के साथ आपसे मिलते हैं. कुछ समय पहले ही एक्टर ने हैदराबाद में फिल्म के एक गाने को लेकर शूटिंग की थी. इसमें रश्मिका मंदाना के अलावा काजल अग्रवाल और शरमन जोशी भी हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved