img-fluid

कम हुई संक्रमितों की दर, आंकड़ा 13.33 प्रतिशत पर आया

October 06, 2020


अक्टूबर के शुरुआती 5 दिनों में कल आये सबसे कम मरीज

इंदौर। इसे फौरी राहत कहा जाएगा कि आज पिछले पांच दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा कम आया है। कल 425 मरीज पॉजिटिव मिले हैं, जबकि आज सुबह तक यह आंकड़ा 449 पर पहुंच गया, फिर भी यह पिछले पांच दिनों के मुकाबले में कम है। इसमें कुल जांच का 13.33 प्रतिशत आया है।

1 अक्टूबर को जरूर पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 12.51 प्रतिशत था, लेकिन मरीजों की संख्या 495 तक पहुंच गई थी। इस दिन सबसे ज्यादा 3 हजार 956 मरीजों की जांच की गई थी। इसके बाद दूसरे दिन यानि 2 अक्टूबर को 481, 3 को 477 तथा 4 को 454 मरीज आए थे और कल की गई जांच में मात्र 425 मरीज आए हैं। इन आंकड़ों को देखकर फौरी तौर पर राहत तो महसूस हो रही है, क्योंकि देश में पिछले 15 दिनों से कोरोना के आंकड़ों में गिरावट आई है। अगर यही पीक था तो आने वाले दिनों में राहतभरी खबरें आ सकती हैं। हालांकि सुंबह तक हुई जांच में 425 का आंकड़ा 449 तक पहुंच गया है, जब क्षेत्रीय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मरीजों की सूची जारी की है। कल विभाग ने 1787 भी सैम्पल कलेक्ट किए हैं जो पिछले तीन दिनों में ज्यादा है, जिसकी रिपोर्ट आज आना है। कल 262 मरीज भी डिस्चार्ज हुए हैं, जिनमें पिछले दिनों डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 93 हैं। मतलब कल 168 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए जो अक्टेूबर के पांच दिनों का सर्वाधिक बड़ा आंकडृ़ा है।

Share:

  • खासगी सम्पत्तियों की बिक्री में सरकार के नुमाइंदे भी शामिल रहे

    Tue Oct 6 , 2020
    अग्निबाण ने ही उजागर किए थे सबसे पहले खासगी ट्रस्ट के सिलसिलेवार घोटाले इंदौर के संभागायुक्त के प्रस्ताव पर बिका कुशावर्त घाट तो भारत सरकार के प्रतिनिधि ने डीड में संशोधन कर संपत्तियां बेचने के अधिकार दिलाए इंदौर। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने कल एक बड़ा फैसला देते हुए खासगी संपत्तियों की बिक्री पर रोक लगाए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved