img-fluid

सुलभ शौचालय के इस्तेमाल का रेट बढ़ा, विपक्ष ने कसा तंज- ‘खाना सस्ता, टॉयलेट महंगा’

July 18, 2025

भोपाल: एक ओर भोपाल (Bhopal) को देश के सबसे स्वच्छ शहरों में दूसरे स्थान का अवॉर्ड मिला है, तो दूसरी ओर वहां की आम जनता को स्वच्छता के नाम पर जेब ढीली करनी पड़ रही है. हाल ही में भोपाल नगर निगम (Municipal Corporation) ने सुलभ शौचालयों (Sulabh Toilet) के उपयोग शुल्क (Rate) में वृद्धि करते हुए इसे 6 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया है. चाहे स्नान हो या शौच, दोनों के लिए अब नागरिकों को 10-10 रुपये चुकाने होंगे.

दरअसल, राज्य सरकार (State Goverment) की दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना (Deendayal Antyodaya Rasoi Yojana) के तहत गरीबों को 5 रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन अब टॉयलेट इस्तेमाल करने पर उससे दोगुना खर्च देना पड़ेगा. यही कारण है कि लोग व्यंग्य कर रहे हैं — “पेट भरने से महंगा पेट खाली करना है”


यह निर्णय भोपाल नगर निगम की मेयर-इन-काउंसिल बैठक में लिया गया था, जिसकी अध्यक्षता महापौर मालती राय ने की. शहरी प्रशासन और विकास विभाग (UADD) ने सभी नगर निकायों को स्वयं की आय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, और इसी दिशा में यह निर्णय लिया गया है.

सार्वजनिक शौचालय के शुल्क बढ़ने के बाद से स्थानीय नागरिकों में नाराज़गी देखी जा रही है. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने इस कदम को गरीबों के अधिकारों पर चोट बताते हुए राज्य सरकार पर बुनियादी सुविधाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. कांग्रेस पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान ने कहा कि इस मुद्दे को परिषद की बैठक में उठाएंगे यह गरीबों की जेब पर सरकारी डाका है. लोग महंगाई से परेशान होकर खुले में शौच के लिए जायेंगे और फिर भोपाल स्वच्छता में पिछड़ जाएगा.

Share:

  • इस्लामपुर नहीं, अब ईश्वरपुर कहिए... महाराष्ट्र सरकार ने बदला नाम

    Fri Jul 18 , 2025
    डेस्क: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने शुक्रवार को घोषणा की, जिसमें उन्होंने कहा कि सांगली जिले (Sangli District) के इस्लामपुर (Islampur) का नाम बदलकर ईश्वरपुर (Ishwarpur) कर दिया जाएगा. इस बात की जानकारी राज्य विधानसभा में मानसून सत्र के अंतिम दिन मंत्री छगन भुजबल (Minister Chhagan Bhujbal) द्वारा दी गई. मंत्री का कहना है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved