
इंदौर। इंदौर शहर (Indore City) के सबसे पुराने सरकारी अस्पताल एमवायएच (MYH Hospital) में लापरवाही और अव्यवस्थाओं का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां अस्पताल के नवजात शिशु (Newborn Baby) गहन चिकित्सा इकाई में चूहों (Rats) ने दो अलग-अलग दिनों में दो नवजात शिशुओं के हाथ कुतर दिए। मामला सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है। घटना के बाद अस्पताल प्रशासन की नींद उड़ गई है। वहीं अस्पताल की ओर से इसपर सफाई दी गई है। इसके साथ ही दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की बात भी कही गई है। बता दें कि यह घटना रविवार रात की है।
दरअसल, दोनों नवजात बच्चे कुछ दिन पहले ही जन्म के तुरंत बाद एनआईसीयू में भर्ती किए गए थे। इसी दौरान यह घटना सामने आई। अस्पताल में भर्ती दो बच्चों को चूहों ने काट लिया है। हालांकि दोनों बच्चों की हालत ठीक है, उनका इलाज किया जा रहा है। अस्पताल स्टाफ के मुताबिक वार्डों में चूहे हो गए हैं और एनआईसीयू में तो कई दिनों से एक बड़ा चूहा सक्रिय है। रविवार को जब पहला मामला सामने आया था, तब डॉक्टर को लगा के बच्चे को कोई इन्फेक्शन हुआ है। लेकिन सोमवार को जब फिर नवजात को चूहा काट गया। इसके बाद वार्ड में डॉक्टरों को चूहा भी दिखा, तो डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved