
महिदपुर। आज नगर में दो स्थानों पर कोरोना गाइड लाइन के अनुसार बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति पंजाबी समाज महिदपुर के द्वारा दशहरा मैदान पर दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ बड़ी ही धूमधाम और आकर्षक रंगीन आतिशबाजी के साथ मनाया जाता रहा है किंतु विगत वर्ष भी कोरोना संक्रमण कहर के चलते शासन की गाईड लाईन पालन के साथ पंजाबी समाज के द्वारा सार्वजनिक दशहरा पर्व मनाया गया था तथा इस साल भी शासन की गाइड लाईन पालन के साथ ही परंपरानुसार आज सार्वजनिक दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा तथा रावण दहन कार्यक्रम होगा।
जानकारी पंजाबी समाज सचिव दिनेश ग्रोवर के द्वारा दी गई वही श्री महालक्ष्मी देवी मंदिर परिसर किला रोड़ पर समिति द्वारा भी 15 फीट ऊँचे रावण के पुतले का दहन कोरोना गाइड लाइन के अनुसार किया जायेगा वही लोगो को कोरोना रुपी रावण का पुतला दिखाई देगा। इसमें रावण के एक हाथ मे कोरोना वायरस प्रतीक रुपी चिन्ह रहेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved