
मुंबई। मुंबई (Mumbai) की एस्प्लेनेड कोर्ट ने आर्यन खान(Aryan khan), अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा सहित सभी आरोपी (All the accused) को 7 अक्टूबर तक (Till October 7) एनसीबी की हिरासत (NCB custody) में भेजा।
अन्य पांच नूपुर सारिका, इस्मीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा को भी आज रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जाएगा। इन लोगों को रविवार देर रात गिरफ्तार किया गया था।
जमानत के लिए बहस करते हुए, अधिवक्ता सतीश मानशिंदे ने कहा कि उनके मुवक्किल आर्यन खान को कुछ सोशल मीडिया चैट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है, उन्हें पार्टी के लिए आमंत्रित किया गया था और उनके पास कोई टिकट नहीं था, कोई बोर्डिग पास नहीं था, कोई सीट या केबिन नहीं था और उनके पास कोई ड्रग्स भी नहीं मिला है।
एनसीबी के विशेष लोक अभियोजक अद्वैत सेठना ने दलील दी कि आर्यन खान को अंतर्राष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल पर स्थित क्रूजर पर छापेमारी के दौरान उनके पास से पाए गए विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थों और 1,33,000 रुपये के संबंध में गिरफ्तार किया गया है।
कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंधे और शिवसेना के किशोर तिवारी ने एनसीबी की कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे गुजरात में मुंद्रा बंदरगाह के माध्यम से कथित रूप से तस्करी की गई बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थो से ध्यान हटाने के लिए एक रणनीति करार दिया, जिसका संचालन अदानी समूह द्वारा किया जाता है।
पिछले महीने, डीआरआई ने बंदरगाह पर छापा मारा था और वहां से 21,000 करोड़ रुपये के लगभग 3,000 किलोग्राम ड्रग्स के साथ दो कंटेनर पाए थे, और विपक्षी दलों ने इस घटना की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved