मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) हाल ही में एक सामूहिक विवाह समारोह (Mass Wedding Ceremony) में शामिल हुईं, जहां उनके भावुक अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि रवीना ने अपनी शादी की दो खास कंगन एक नवविवाहित जोड़े को गिफ्ट के रूप में दे दिए। ये वीडियो वायरल हो रहा है और एक्ट्रेस की दरियादिली की तारीफ हो रही है। रवीना, इस समारोह में शामिल हुई थीं। कई शादीशुदा जोड़ों के बीच ये खास गिफ्ट किसी एक को ही मिला।
View this post on Instagram
रवीना ने अपने कीमती कंगन को चूमा और नवविवाहित जोड़े को सौंप दिया। एक्ट्रेस ने दुल्हन को गले लगाकर उन्हें बधाई दी। उनकी इस खास गिफ्ट को देखकर वहां मौजूद लोग तालियों से स्वागत करने लगे। सोशल मीडिया पर भी फैंस ने उनकी इस दरियादिली की खूब सराहना की।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन हाल ही में फिल्म घुड़चढ़ी में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ संजय दत्त, पार्थ समथान, खुशाली कुमार और अरुणा ईरानी भी थे। यह फिल्म जियोसिनेमा पर स्ट्रीमिंग पर देखी जा सकती है। अब वह जल्द ही अनीस बज़्मी की फिल्म वेलकम टू द जंगल में नजर आएंगी। इस मल्टीस्टारर फिल्म में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज, संजय दत्त, दिशा पटानी, परेश रावल, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, फरीदा जलाल और जॉनी लीवर जैसे बड़े सितारे भी शामिल हैं। एक्ट्रेस को अलग अंदाज में देखने का इंतजार हो रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved