img-fluid

रवीना टंडन ने नए शादीशुदा कपल को दे दिए अपनी शादी के कंगन, वीडियो वायरल

February 23, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) हाल ही में एक सामूहिक विवाह समारोह (Mass Wedding Ceremony) में शामिल हुईं, जहां उनके भावुक अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि रवीना ने अपनी शादी की दो खास कंगन एक नवविवाहित जोड़े को गिफ्ट के रूप में दे दिए। ये वीडियो वायरल हो रहा है और एक्ट्रेस की दरियादिली की तारीफ हो रही है। रवीना, इस समारोह में शामिल हुई थीं। कई शादीशुदा जोड़ों के बीच ये खास गिफ्ट किसी एक को ही मिला।



यह समारोह मुंबई के बीएमसी चॉल में मोहसिन हैदर ने आयोजित किया गया था। रवीना टंडन इस समारोह में खूबसूरत लाल कुर्ता सेट पहन कर पहुंची। शादी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने दुल्हा-दुल्हन को अपनी शादी के कंगन गिफ्ट कर दिए। एक्ट्रेस ने इमोशनल हो कर कहा, “पंजाबी शादियों में दुल्हनें 40 दिन तक चूड़ा पहनती हैं। मैंने अपनी शादी से ये दो कंगन पहने हुए थे। इनमें से एक पर मेरा नाम और दूसरी पर मेरे पति का नाम लिखा है। मैं इसे नवविवाहित जोड़े को गिफ्ट कर रही हूं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


रवीना ने अपने कीमती कंगन को चूमा और नवविवाहित जोड़े को सौंप दिया। एक्ट्रेस ने दुल्हन को गले लगाकर उन्हें बधाई दी। उनकी इस खास गिफ्ट को देखकर वहां मौजूद लोग तालियों से स्वागत करने लगे। सोशल मीडिया पर भी फैंस ने उनकी इस दरियादिली की खूब सराहना की।

वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन हाल ही में फिल्म घुड़चढ़ी में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ संजय दत्त, पार्थ समथान, खुशाली कुमार और अरुणा ईरानी भी थे। यह फिल्म जियोसिनेमा पर स्ट्रीमिंग पर देखी जा सकती है। अब वह जल्द ही अनीस बज़्मी की फिल्म वेलकम टू द जंगल में नजर आएंगी। इस मल्टीस्टारर फिल्म में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज, संजय दत्त, दिशा पटानी, परेश रावल, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, फरीदा जलाल और जॉनी लीवर जैसे बड़े सितारे भी शामिल हैं। एक्ट्रेस को अलग अंदाज में देखने का इंतजार हो रहा है।

Share:

  • फ्रांस : एक शख्स की हत्या के बाद राष्ट्रपति मैक्रों बोले- ये इस्लामी आतंकवाद

    Sun Feb 23 , 2025
    नई दिल्ली. फ्रांस (France) के मुलहाउस शहर (mulahaus shahar) में प्रदर्शन के दौरान शनिवार को चाकू से किए गए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए, जिनमें दो पुलिस अधिकारी शामिल हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति (President) इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने इस हमले को ‘इस्लामी आतंकवादी हमला’ (Islamic […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved