मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने हाल ही एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर किया और अपने विचार एक इंस्टा पोस्ट के कैप्शन में साझा किए। गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को हुए प्लेन क्रैश मामले के बाद एयर इंडिया को सोशल मीडिया पर सवालों के घेरे में खड़ा किया गया। कई लोगों ने ऐसी पोस्ट कीं, कि एयर इंडिया में सफर करना सुरक्षित नहीं है। इसी बीच रवीना टंडन ने इस भारतीय एयरलाइन सर्विस को अपने ही अंदाज में सपोर्ट किया है। रवीना टंडन ने इतनी दुखद घटना के बाद भी एयर इंडिया के क्रू की मुस्कान के साथ यात्रियों का स्वागत करने के लिए तारीफ की।
View this post on Instagram
एयर इंडिया में सफर करती दिखीं रवीना टंडन
रवीना टंडन ने अपनी पोस्ट में पहली तस्वीर अपनी खुद की विंडो सीट पर बैठे हुए ली है। दूसरी फोटो में उन्होंने अपना बोर्डिंग पास दिखाया है जिस पर रवीना टंडन का नाम प्रिंटेड है। आगे भी रवीना टंडन ने कई सेल्फी साझा की हैं जिनमें वह अपने अलग-अलग प्रोफाइल से फोटोज दिखा रही हैं। रवीना टंडन ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, “नई शुरुआत – फिर से उड़ान भरने का हौसला, मुश्किल हालातों के बावजूद दोबारा उठ खड़े होने की जिद।”
रवीना टंडन ने क्रू का दर्द समझते हुए लिखा कैप्शन
रवीना टंडन ने आगे क्रू की तारीफ करते हुए लिखा, “माहौल सीरियस है, लेकिन क्रू के चेहरे पर स्वागत करते वक्त मुस्कान है, जिसमें दुख की झलक साफ नजर आती है। यात्री और क्रू बिना कुछ कहे एक-दूसरे का दर्द समझ रहे हैं, और साथ ही एक शांत आत्मविश्वास भी दिख रहा है। जिन परिवारों ने अपने करीबियों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। यह ऐसा घाव है जो कभी नहीं भर सकता। एयर इंडिया को ईश्वर का साथ हमेशा मिले। हमेशा बेखौफ रहे और फिर उठ खड़े हो। जय हिंद।”
कमेंट सेक्शन में फॉलोअर ने पूछा अहम सवाल
रवीना टंडन की पोस्ट पर एक फॉलोअर ने कमेंट किया, “अचानक से मीडिया के तमाम लोग, एक्टर्स और डॉक्टर्स ने एयर इंडिया से सफर करना शुरू कर दिया है। क्या उन्हें टाटा की तरफ से पैसे दिए जा रहे हैं? क्या हमें बोईंग 787-8 वाले मामले का सच पता चल गया? इतने बेकसूर आम लोग मारे गए, क्या DGCA ने अपनी गलती मानी, या फिर एविएशन मिनिस्टर ने इस्तीफा दिया? हमें क्यों दोबारा एयर इंडिया में सफर करना शुरू करना चाहिए? वो भी खासतौर पर उसी जहाज में? क्या हाल ही में हुई उस घटना के मामले में किसी तरह की ग्रोथ हुई?”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved