मुंबई (Mumbai) । 90 के दशक की लीडिंग बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने बेटी राशा थडानी (Raveena Tandon married daughter Rasha Thadani) के साथ सोमनाथ की ज्योतिर्लिंग (Jyotirlinga) के दर्शन किए। रवीना ने इसका एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में रवीना अपने और बेटी के माथे पर तिलक लगा रही हैं। रवीना ने खूबसूरत साड़ी और राशा ने ड्रेस पहनी हुई है। दर्शन करते समय उनके चेहरे पर प्रसन्नता झलकती है। रवीना ने कैप्शन में संस्कृत में महामृत्युंजय मंत्र और ‘हर हर महादेव’ लिखा। वीडियो और फोटो सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट की अनुमति से ही लिए गए हैं।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved