
डेस्क। दिग्गज अभिनेत्री रवीना टंडन आने वाले दिनों में तेलुगु फिल्म जटाधारा में नजर आएंगी, जिसमें सुधीर बाबू मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं। दक्षिण भारतीय फिल्मों की बात करें तो उन्हें यश स्टारर केजीएफ: चैप्टर 2 में भी देखा गया था, जिसमें वो नेता के रोल में नजर आई थी। अब उनके प्रशंसक उन्हें जटाधारा में देखने के लिए उत्सुक है। 90 के दशक में ग्लैमरस अवतार में नजर आने वाली रवीना अब अलग-अलग तरह की भूमिका कर रही हैं। जटाधारा एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है।
इसमें रवीना टंडन नेगेटिव किरदार में दिखाई देंगी। इस फिल्म को 2025 में महाशिवरात्रि के मौके पर रिलीज किया जाएगा। जटाधारा का पोस्टर भी रिलीज हो चुका है। 17 अगस्त, 2024 को रिलीज किए गए पोस्टर में सुधीर बाबू दिखाई दिए थे। वो हाथ में त्रिशूल पकड़े हुए थे और पीछे भगवान शिव दिखाई दे रहे थे। इस फिल्म का निर्देशन शिविन नारंग कर रहे हैं। यह एक पैन-इंडिया फिल्म है। इसका निर्माण प्रेरणा अरोड़ा कर रही हैं, फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved