मुंबई। नेटफ्लिक्स के द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) के अपकमिंग एपिसोड में सन ऑफ सरदार 2 की टीम यानी अजय देवगन मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, (Ajay Devgan, Mrunal Thakur, Ravi Kishan, Sanjay Mishra) विंदू दारा सिंह, कुबरा सैत और दीपक डोबरियाल बतौर गेस्ट नजर आने वाले हैं. इसकी झलक एपिसोड के एक प्रोमो में देखने को मिली है जहां कपिल शर्मा नहीं बल्कि अजय देवगन शो के होस्ट और नवजोत सिंह सिद्धू को रोस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एक हिस्से में कपिल शर्मा बताते हैं कि रवि किशन रात को सोने से पहले पत्नी के पैर छूते हैं तो अजय देवगन चुटकी लेते हुए ऐसी बात बोलते हैं कि लोग हैरान रह जाते हैं.
प्रोमो में कपिल गंगाराम जी फ्रॉम भिलाई का एक सवाल अजय देवगन से पूछते हैं कि वह कॉमेडी शो में वह इतने सीरियस को क्यों होते हैं जबकि वह गोलमाल जैसी कॉमेडी फिल्म में काम कर चुके हैं. इस पर अजय देवगन जवाब में कहते हैं, फिल्मों में जो मैं करता हूं उसके लिए मुझे पैसे मिलते हैं. यहां अगर मैं कुछ करुंगा तो इसके पैसे कपिल को जाएंगे. इतना ही नहीं आगे सिद्धू का मजाक बनाते हुए अजय देवगन कहते हैं, सिद्धू पाजी ने एक रूमाल क्रिकेट में डाला है और एक राजनीति में. लेकिन यहां तो पूरी चादर है.
आगे जब रवि किशन के बारे में बात करते हुए कपिल शर्मा कहते हैं कि मैंने सुना है रवि भाई सोने से पहले पत्नी के पैर छूते हैं. इस पर अजय देवगन जवाब में कहते हैं, जो जितना अपराधी होता है. उतना पत्नी के पैर छूता है. इसे सुनकर सभी हंस पड़ते हैं. वहीं आगे अजय देवगन फिर चुटकी लेते हुए कहते हैं, नेता के हाथ में माइक नहीं देना चाहिए मुंह में लगा देना चाहिए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved