
नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे सीरीज (ODI Series) की तैयारी के लिए पर्थ के मैदान पर प्रैक्टिस सेशन (Practice Session) में पसीना बहते नजर आए . सात महीने बाद उनकी वापसी ने स्वाभाविक रूप से इस बात पर चर्चा फिर से शुरू कर दी है कि वे कब तक खेलते रहेंगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी कड़ी मेहनत का एकमात्र कारण 2027 का वनडे विश्व कप जीतना है. दोनों ने कभी एक साथ वनडे विश्व कप नहीं जीता है. केवल कोहली ने ही 2011 के वनडे विश्व कप के लिए रोहित के नहीं चुने जाने पर यह खिताब जीता था.
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री किसी भी शुरुआती निष्कर्ष पर पहुँचने के पक्ष में नहीं हैं. फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए, शास्त्री ने कहा कि फैसला पूरी तरह से उनकी प्रेरणा और फॉर्म पर निर्भर करेगा. हालाँकि इस बात को लेकर चिंताएँ हैं कि क्या कोहली और रोहित अगले दो साल तक काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, इस स्टार जोड़ी के फॉर्म और फिटनेस को लेकर चिंताएँ हैं, लेकिन शास्त्री का मानना है कि संन्यास के फैसले को ज़्यादा जटिल नहीं बनाया जाना चाहिए.
विराट कोहली लक्ष्य का पीछा करने में माहिर हैं, और रोहित शीर्ष क्रम में विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं इसीलिए रवि शास्त्री को लगता है कि उनमें अभी भी काफ़ी क्रिकेट है. रो-को का मैदान पर बने रहना इस बात पर निर्भर करता है कि उनके अंदर रनों कितनी भूख है, आप कितने फिट हैं, और क्या खेल के प्रति आपका जुनून अभी भी बरकरार है. शास्त्री ने कहा “मैं कहूँगा कि एक बार में एक सीरीज़ पर ध्यान दें क्योंकि अभी बहुत लंबा रास्ता तय करना है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved