img-fluid

सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले कोच हैं Ravi Shastri, मिस्बाह भी टॉप-5 में शामिल

May 29, 2021

नई दिल्‍ली । दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (ravi shastri ) को भारी-भरकम राशि देता है. टॉप-5 की लिस्ट में पाकिस्तान के मौजूदा कोच मिस्बाह उल हक भी हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के कोच भी शामिल हैं लेकिन शास्त्री और लिस्ट में नंबर-2 पर काबिज कोच के सालाना करार के बीच करीब आधे का फर्क है.

दुनिया में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले क्रिकेट कोच की लिस्ट में भारत के रवि शास्त्री टॉप (ravi shastri ) पर हैं. इसका खास कारण बीसीसीआई है जो विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. टॉप-5 की लिस्ट में पाकिस्तान के मौजूदा कोच मिस्बाह उल हक का नाम भी शामिल है.

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड (gary stead) को सालाना 1.73 करोड़ रुपये मिलते हैं. उनके मार्गदर्शन में न्यूजीलैंड टीम 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची और अब उसे भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है और गैरी स्टीड इसके लिए खिलाड़ियों को तैयारी भी करा रहे हैं.


पाकिस्तान के मौजूदा कोच मिस्बाह उल हक (misbah ul haq) भी इस लिस्ट में मौजूद हैं. उन्होंने मिकी आर्थर के बाद पिछले साल यह जिम्मेदारी संभाली थी. 46 वर्षीय मिस्बाह को पाकिस्तानी टीम के कोच के तौर पर पीसीबी से करीब 1.79 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं.

श्रीलंका के कोच मिकी आर्थर (mickey arthur ) इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं जिन्हें सालाना 3.44 करोड़ रुपये मिलते हैं. आर्थर इससे पहले पाकिस्तान के कोच थे. श्रीलंकाई टीम ने पिछले चार साल में नौ कप्तान बदले हैं. बोर्ड का फिलहाल कॉन्ट्रैक्ट के चलते खिलाड़ियों से विवाद चल रहा है लेकिन आर्थर के साथ उनका करार सुरक्षित है.

इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड (chris silverwood ) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं और उन्हें सालाना 4.65 करोड़ रुपये मिलते हैं. उनके मार्गदर्शन में इंग्लैंड टीम ने न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को हराया. इसके अलावा पिछले साल दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में टेस्ट सीरीज भी जीती.

ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर (justin langer) को भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से भारी भरकम राशि मिलती है. इस दिग्गज बल्लेबाज को सालाना 4.67 करोड़ रुपये मिलते हैं. वह साल 2018 से इस पद को संभाल रहे हैं, जब डैरेन लेहमैन ने गेंद से छेड़छाड़ के प्रकरण के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के मौजूदा कोच रवि शास्त्री सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले कोच की लिस्ट में टॉप पर हैं. दुनिया का सबसे क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई उन्हें करीब 9.5-10 करोड़ रुपये सालाना देता है. वह 2014 में टीम इंडिया के निदेशक नियुक्त हुए थे. फिर साल 2017 में उन्होंने अनिल कुंबले के हटने के बाद पद संभाला और तब तक वह काबिज हैं.

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया. यहां तक कि ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर दो टेस्ट सीरीज में भी जीत दर्ज की. इसके अलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज में सीमित ओवरों की सीरीज जीती.

Share:

  • अदालत का फैसला: भगोड़े मेहुल चौकसी के भारत प्रत्यर्पण पर रोक

    Sat May 29 , 2021
    डोमिनिका। ईस्टर्न कैरेबियन सुप्रीम कोर्ट में पीएनबी (PNB) घोटाले के मुख्य आरोपित भगोड़े भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) पर सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हैबियस कॉर्पस याचिका की सुनवाई होने तक चोकसी को कहीं नहीं भेजा जाए। इससे भारत की उम्मीदों को झटका लगा है।मामले की अगली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved