
डेस्क: इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद अश्विन (Ashwin) ने अब आईपीएल (IPL) से भी संन्यास (Retirement) ले लिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी. एक्स हैैंडल पर IPL से रिटायर होने का ऐलान करते हुए अश्विन ने अपने इस बड़े फैसले के पीछे की वजह भी बताई .अश्विन ने बताया है कि वो अब क्या करने वाले हैं. अश्विन ने अपने आईपीएल करियर में 5 टीमों के लिए योगदान दिया है. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 221 मैच खेले हैं.
अश्विन ने एक्स हैंडल पर लिखा ये जिंदगी का खास दिन है. कहते हैं हर चीज का अंत एक नई शुरुआत लेकर आती है. और, मेरी इस कहानी में भी कुछ ऐसा ही है. संन्यास लेते हुए अश्विन ने आईपीएल, BCCI और उन सभी फ्रेंचाइजियों का शुक्रिया अदा किया, जिनके लिए वो खेले.
अब सवाल है कि अश्विन ने अचानक से आईपीएल को अलविदा कहने का मन क्यों बनाया? तो जैसा कि उन्होंने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि हर एंडिंग एक नई बिगनिंग लेकर आती है. उनकी इसी बात में उनके फैसले की वजह भी छिपी है. अश्विन की नजर दरअसल अब दूसरे देशों की T20 लीग पर है. वो उनमें खेलना चाहते हैं और उसके लिए आईपीएल से संन्यास जरूरी था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved