img-fluid

रवींद्र जडेजा ने दिलाई बड़ी जीत, कुछ सेकंड बाद ही मिली बुरी खबर, ICC ने सुनाया कड़ा फैसला

February 11, 2023

नई दिल्ली: रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 5 महीने बाद वापसी की और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में (IND vs AUS) 7 विकेट लेने के अलावा 70 रन की बेजोड़ पारी भी खेली. भारत ने मैच पारी और 132 रन से जीता. इस बीच आईसीसी ने जडेजा पर कड़ा फैसला सुनाया है. उन्हें एक डी-मेरिट प्वाइंट मिले हैं और मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना भी उन्हें देना होगा. गेंदबाजी के दौरान जडेजा ने उंगली पर क्रीम लगाई थी और इस दौरान उनके हाथ में गेंद भी थी. ऐसे में आईसीसी ने नियम के मुताबिक, उन्हें दोषी माना है. हालांकि आईसीसी इस बात से संतुष्ट दिखी कि जडेजा ने गेंद पर कोई बाहरी पदार्थ नहीं लगाया.


क्रिकइंफो की खबर के अनुसार, आईसीसी की ऑफिशियेटिंग टीम ने रवींद्र जडेजा को इसलिए दोषी माना क्योंकि उन्होंने मैदानी अंपायर्स को बताए बिना क्रीम जैसी चीज का उपयोग किया. इस कारण उन्हें डी-मेरिट अंक के अलावा जुर्माना भी भरना होगा. इस मुद्दे को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन तक ने सवाल उठाए थे.

मालूम हो कि मैच के पहले दिन एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें दिख रहा था कि रवींद्र जडेजा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के हाथ में लगी क्रीम को अपनी उंगली में लगा रहे हैं. इस दौरान उनके हाथ में गेंद भी थी. इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने निशाना साधते हुए लिखा था कि वे अपनी स्पिन कराने वाली उंगली पर क्या लगा रहे हैं? ऐसा कभी नहीं देखा. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने लिखा था कि दिलचस्प मामला है.

Share:

  • इंडोनेशिया के तालौद द्वीप समूह में तेज भूकंप, 6.0 रही तीव्रता

    Sat Feb 11 , 2023
    जकार्ता: इंडोनेशिया के तालौद द्वीप समूह में शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.0 रही.
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved