
नई दिल्ली । भारतीय टीम (Indian Team)के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा(all-rounder ravindra jadeja) ने एक नया कीर्तिमान रच(create a record) दिया है। वे आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सबसे लंबे समय तक नंबर वन ऑलराउंडर बने रहने का दर्जा प्राप्त कर चुके हैं। रविंद्र जडेजा एक या दो महीने, बल्कि 3 साल से ज्यादा समय से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के तख्त पर विराजमान हैं। आने वाले समय में इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी ऑलराउंडर के लिए नामुमकिन जैसा लगता है, क्योंकि पहले तो उस ऑलराउंडर को नंबर वन की कुर्सी हासिल करनी होगी और फिर उस पर लगातार बने रहना होगा।
भारतीय स्पिन ऑलराउंडर लगातार 1,151 दिनों तक शीर्ष पर रहे हैं, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर के रूप में सबसे लंबी अवधि है। जडेजा ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है जो जैक्स कैलिस, कपिल देव या इमरान खान जैसे टेस्ट ऑलराउंड महान खिलाड़ी भी हासिल नहीं कर पाए हैं। रविंद्र जडेजा पहली बार 9 मार्च 2022 को टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन ऑलराउंडर बने थे। उस समय उन्होंने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर को नंबर वन की कुर्सी से हटाया था। इसके बाद से वे लगातार नंबर एक की कुर्सी संभाले हुए हैं।
मार्च 2022 से मई 2025 आ गई, लेकिन उनसे कोई भी नंबर वन की कुर्सी नहीं छीन पाया। अब उनके 400 अंक हो गए हैं। पिछले सीजन की बात करें तो रविंद्र जडेजा ने कुल 527 रन 30 के करीब के औसत से बनाए हैं, जबकि बतौर गेंदबाज उन्होंने 24 के करीब के औसत से 48 विकेट निकाले हैं। ये आंकड़े उनकी कंसिस्टेंसी को दर्शाते हैं, जिनकी वजह से वे नंबर वन ऑलराउंडर टेस्ट क्रिकेट में बने हुए हैं। वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और अब सिर्फ टेस्ट और वनडे क्रिकेट ही भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद उन पर भी रिटायरमेंट का दबाव आ गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved