
नई दिल्ली । इंग्लैंड(England) के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज(Test Series) में टीम इंडिया(Team India) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा(Star all-rounder Ravindra Jadeja) भले ही अपनी गेंदबाजी से छाप नहीं छोड़ पाए हो, मगर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को जरूर इंप्रेस किया है। अभी तक उन्होंने खेली 6 पारियों में 109 की हैरतअंगेज औसत से चार अर्धशतकों की मदद से 327 रन बनाए हैं। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज इस सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल (607), विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (425), जेमी स्मिथ (415) और केएल राहुल (375) के बाद पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। जडेजा ने हाल ही में कपिल देव, शॉन पॉलक और शाकिब अल हसन जैसे दिग्गजों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 7000 रन और 600 विकेट दर्ज है।
अकसर जब भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर की बात होती है तो रवींद्र जडेजा की तुलना कपिल देव से होती है। हालांकि यह तुलना सही नहीं है क्योंकि कपिल देव तेज गेंदबाज थे और जडेजा स्पिनर है। मगर फिर भी अगर 83 मैचों के बाद दोनों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो कुछ हैरान कर देने वाले आंकड़े दिखाई देते हैं।
रवींद्र जडेजा वर्सेस कपिल देव- 83 टेस्ट मैचों के बाद किसने बनाए सबसे ज्यादा रन?
जडेजा ने 83 टेस्ट मैचों में 36.97 की औसत से 3,697 रन बनाए हैं। इनमें से 1,358 रन इंग्लैंड के खिलाफ, 705 रन ऑस्ट्रेलिया और 422 व 329 रन क्रमश: न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाए हैं। वह रनों के मामले में कपिल देव से आगे चल रहे हैं क्योंकि 83 मैचों के बाद कपिल देव के खाते में 31.98 की औसत के साथ 3,486 थे। इनमें से 1,034 रन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 713 रन पाकिस्तान, 522 रन ऑस्ट्रेलिया और 423 रन श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे।
रवींद्र जडेजा वर्सेस कपिल देव- 83 टेस्ट मैचों के बाद किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट?
सबसे ज्यादा विकेटों की लिस्ट में भी रवींद्र जडेजा पूर्व कप्तान कपिल देव से थोड़ा आगे नजर आ रहे हैं। जड्डू ने 83 मैचों में अभी तक 24.93 की औसत के साथ 326 शिकार किए हैं, वहीं कपिल देव ने इतने मैचों में 300 विकेट 29.05 की औसत के साथ लिए थे। हालांकि 5 विकेट हॉल में कपिल देव रवींद्र जडेजा से आगे हैं। जडेजा ने अभी तक 15 बार एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लिए हैं, वहीं कपिल देव ने यह कारनामा 83 मैचों में 19 बार किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved