
गुवाहाटी। साउथ अफ्रीका (South Africa) और भारत (India) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया फिलहाल बैकफुट पर नजर आ रही है। हालांकि इस टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट हासिल कर चुके हैं और ऐसा करने वाले वह पांचवें भारतीय गेंदबाज हैं।
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है। उन्होंने 40 पारियों में 54 विकेट झटके थे। लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का नाम है। श्रीनाथ ने 25 पारियों में 64 विकेट चटकाए हैं। 19 पारियों में 60 विकेट के साथ हरभजन सिंह का नाम तीसरे नंबर पर है। पूर्व ऑफ स्पिनर रवि अश्विन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। उन्होंने 26 पारियों में 57 विकेट चटकाए थे। वहीं अब जडेजा ने 19 पारियों में 50 विकेट झटके हैं। अब इस लिस्ट में जडेजा का नाम जुड़ चुका है।
जडेजा भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। ऐसा कर जडेजा ने हरभजन सिंह और अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को पीछे दिया है। भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अश्विन के नाम है। अश्विन ने भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 मैच में 46 विकेट लिए थे। वहीं, जडेजा इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। जडेजा ने 9 टेस्ट मैच में 44 विकेट हासिल किए हैं। कुंबले ने भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 टेस्ट में 39 विकेट लिए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved