
लिस्बन। आरबी लीपज़िग ने शुक्रवार को यहां एटलेटिको मैड्रिड को 2-1 से हराकर चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है क्वार्टर फाइनल मैच में, दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी और एक दूसरे को बढ़त लेने से रोके रखा। पहले हाफ में दोनों तरफ से कोई गोल नहीं हुआ।
हालांकि, दूसरे हाफ के पांचवें और मैच के 50वें मिनट में दानी ओलमो ने गोल कर आरबी लीपज़िग को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद मैच के 71वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर जोआओ फेलिक्स ने एटलेटिको मैड्रिड को 1-1 की बराबरी दिला दी।
मैच के 88 वें मिनट में, टायलर एडम्स ने गोल कर आरबी लीपज़िग को 2-1 से आगे कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। उस जीत के साथ ही लीपज़िग की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सेमीफाइनल में आरबी लीपज़िग का सामना 19 अगस्त को पेरिस सेंट-जर्मेन से होगा। जिन्होंने अटलांटा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved