img-fluid

RBI ने ई-टेलर्स, EMI कार्ड यूजर्स को लोन देने पर लगाया बैन

November 15, 2023

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) ने फिनसर्व लिमिटेड की सहायक कंपनी बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance Limited) पर बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय बैंक ने बजाज फाइनेंस को दो श्रेणियों के तहत ग्राहकों को लोन देना बंद करने का आदेश दिया है। रिजर्व बैंक ने कहा है कि यह कार्रवाई डिजिटल लोन नियमों के कथित उल्लंघन के चलते की गई है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज (बुधवार, 15 नवंबर) एक बयान जारी करते हुए कहा कि बजाज फिनसर्व लिमिटेड की शाखा बजाज फाइनेंस को अपने “दो लोन प्रोडक्ट ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड” (eCOM and Insta EMI Card) के तहत लोन देना तुरंत बंद कर देना चाहिए। आरबीआई ने कहा कि कंपनी को कथित तौर पर केंद्रीय बैंक के डिजिटल ऋण दिशानिर्देशों के मौजूदा प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने के बाद उसने यह कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45एल(1)(बी) के तहत की गई है।


केंद्रीय बैंक ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा, “कंपनी द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के डिजिटल ऋण दिशानिर्देशों के मौजूदा प्रावधानों का पालन न करने, विशेष रूप से इन दो लोन प्रोडक्ट (ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड) के तहत उधारकर्ताओं (Lender) को मुख्य तथ्य विवरण जारी न करने और मुख्य तथ्य में कमियों के कारण यह कार्रवाई आवश्यक हो गई। हालांकि, आरबीआई ने ये भी कहा कि बजाज फाइनेंस द्वारा बताई गई खामियों को ठीक करने के बाद वह फैसले की समीक्षा करेगा।

यह एक आरबीआई-पंजीकृत जमा लेने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है और इसे ‘एनबीएफसी-निवेश और क्रेडिट कंपनी’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जो खुदरा, छोटे और मध्यम और वाणिज्यिक ग्राहक उद्यमों में विविध ऋण पोर्टफोलियो में पैसा उधार दे सकती है और जमा ले सकती है।

Share:

  • नेहरू स्टेडियम में मतदान सामग्री वितरण को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था

    Wed Nov 15 , 2023
    इंदौर। विधानसभा निर्वाचन हेतु मतदान सामग्री का वितरण एवं मतदान के बाद पुन: जमा करने का कार्य नेहरू स्टेडियम में 16 एवं 17 नवंबर को होगा। इसको देखते हुए स्टेडियम के आस-पास के मार्गों को आम नागरिकों के वाहनों के लिये प्रतिबंधित किया गया है। इसके अनुसार, होमगार्ड टी से मेडिकल हॉस्टल चौराहा, जिम खाना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved