
नई दिल्ली (New Delhi)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India – RBI) को लंदन (यूके) (London – UK) के प्रमुख प्रकाशन ‘सेंट्रल बैंकिंग’ (leading publication ‘Central Banking’) ने 2024 के लिए सर्वश्रेष्ठ जोखिम प्रबंधक पुरस्कार (Best Risk Manager Award) से सम्मानित किया है।
आरबीआई को सर्वश्रेष्ठ जोखिम प्रबंधक का यह पुरस्कार अपनी जोखिम संस्कृति और जागरुकता में सुधार के लिए दिया गया है। आरबीआई की ओर से यह पुरस्कार कार्यकारी निदेशक मनोरंजन मिश्रा ने प्राप्त किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved