नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई से एक ओर जहां आम जनता परेशान है तो वहीं अब भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Reserve Bank of India Governor Shaktikanta Das) भी परेशान हैं। उन्होंने बढ़ती महंगाई को लेकर सख्त रुख अपनाया है।
आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एमपीसी की तीन से पांच अगस्त तक हुई बैठक के ब्यौरा दिया। इसमें साफ हुआ है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास (Reserve Bank of India Governor Shaktikanta Das) ने देश में लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर सख्त रुख दिखाया था और इसे ‘अस्वीकार्य और असंतोषजनक’ बताया था।
तो दूसरी ओर रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्रा का कहना था कि मौद्रिक नीति कार्रवाई को पहले किए जाने से मुद्रास्फीतिक दबाव पर काबू पाया जा सकता है और महंगाई के लक्ष्य के साथ तालमेल बैठाया जा सकता है। इससे मध्यम अवधि में वृद्धि में नुकसान के जोखिम को भी कम किया जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved