
चेन्नई. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI ) के गवर्नर (Governor) शक्तिकांत दास ( Shaktikanta Das) की तबीयत बिगड़ गई है। इसके बाद उन्हें चेन्नई (Chennai) के अस्पताल (hospital ) में भर्ती कराया गया है। आरबीआई अधिकारियों ने बताया कि शक्तिकांत दास को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह ठीक हैं और चिंता की कोई बात नहीं है।
इसके बाद आरबीआई प्रवक्ता की ओर से भी बयान जारी किया गया। उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को एसिडिटी की शिकायत हुई और उन्हें निगरानी के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उनकी हालत ठीक है। अगले 2-3 घंटों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। चिंता की कोई बात नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved