img-fluid

RBI गवर्नर आज करेंगे द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा, क्या रेपो रेट में होगा बदलाव?

August 06, 2025

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India.- RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा (Governor Sanjay Malhotra) आज (6 अगस्त, बुधवार) सुबह 10 बजे चालू वित्त वर्ष की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति (Third Bi-Monthly Monetary Policy) की घोषणा करेंगे। इस फैसले से होम लोन, कार लोन आदि की ईएमआई पर असर पड़ सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार रेपो रेट में बदलाव की संभावना कम है, लेकिन कुछ उम्मीदें अभी बाकी हैं।


40% विशेषज्ञों का मानना है कि 0.25% (25 बेसिस पॉइंट) की कटौती हो सकती है, जबकि 60% इसे स्थिर रहने की उम्मीद करते हैं। पिछले 6 महीनों में तीन कटौतियां (फरवरी, अप्रैल, जून) हो चुकी हैं, जिससे रेपो रेट 5.50% पर पहुँच गया है। अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यात पर 25% टैरिफ लगाने का फैसला (7 अगस्त से प्रभावी) आरबीआई को सतर्क बना रहा है। इससे GDP पर 0.2–0.3% का नकारात्मक असर हो सकता है

ईएमआई पर क्या असर पड़ेगा?
अगर कटौती होती है तो ₹50 लाख के होम लोन पर ईएमआई ₹3,215/माह तक घट सकती है कार लोन और पर्सनल लोन भी सस्ते होंगे। अगर दरें स्थिर रहीं तो ईएमआई में कोई तत्काल बदलाव नहीं आएगा।

क्यों है अनिश्चितता?
महंगाई दर जून में 2.1% रही, जो RBI के लक्ष्य (4%) से काफी नीचे है। इससे कटौती की गुंजाइश बनती है। वहीं, वैश्विक आर्थिक जोखिम (टैरिफ वॉर, मांदी का खतरा) RBI को सतर्क कर रहे हैं। त्योहारी सीजन (सितंबर-नवंबर) को देखते हुए SBI जैसे बैंकों ने सुझाव दिया है कि कटौती से कर्ज की मांग बढ़ेगी।

GDP और महंगाई का अनुमान
90% विशेषज्ञों का मानना है कि RBI GDP ग्रोथ अनुमान (6.4–6.6%) में बदलाव नहीं करेगा महंगाई के पूर्वानुमान में 20–30 bps की कमी की जा सकती है।

क्या है रेपो रेट
ध्यान रहे कि रेपो रेट वह दर है, जिस पर रिजर्व बैंक द्वारा वाणिज्यिक बैंकों को ऋण दिया जाता है। अगर रिजर्व बैंक द्वारा सस्ती दरों पर कॉमर्शियल बैंकों को धन मुहैया कराया जाता है तो उसका सीधे असर आम आदमी पर भी पड़ता है, क्योंकि आरबीआई द्वारा दरों में कमी किए जाने के बाद बैंक भी अपनी ब्याज दरों में गिरावट करते हैं।

Share:

  • अमेरिका से तनातनी के बीच रूस पहुंचे NSA अजित डोभाल, तेल खरीद पर हो सकती है बड़ी डील

    Wed Aug 6 , 2025
    नई दिल्‍ली । रूस (Russia)और भारत(India) के बीच संबंधों से चिढ़े डोनाल्ड ट्रंप(donald trump) की धमकियों के बीच ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) अजित डोभाल(ajit doval) मॉस्को पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक भारत और रूस के बीच रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने को लेकर अहम चर्चा के लिए एनएसए मॉस्को पहुंचे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved