img-fluid

RBI की तीन दिवसीय MPC बैठक शुरू, नतीजे का ऐलान 7 दिसंबर को

December 06, 2022

नई दिल्ली/मंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) (Monetary Policy Committee (MPC)) की तीन दिवसीय समीक्षा बैठक की सोमवार को शुरू हो गई। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) की अध्यक्षता में आयोजित एमपीसी की बैठक के नतीजे का ऐलान 7 दिसंबर को होगा।


जानकारों का मानना है कि आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा बैठक में रेपो रेट में बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है। खुदरा महंगाई दर में नरमी के संकेत और ग्रोथ बढ़ाने की जरूरत के बीच आरबीआई की तीन दिवसीय एमपीसी की समीक्षा बैठक में नीतिगत ब्याज दर (रेपो रेट) में 0.35 फीसदी तक इजाफा कर सकता है। फिलहाल रेपो रेट 5.90 फीसदी है।

बैंकिंग क्षेत्र के एक्सपर्ट्स ने कहा कि रिजर्व बैंक नीतिगत ब्याज दर में लगातार तीन बार 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी के अब रेपो रेट में 0.25 से 0.35 फीसदी का इजाफा कर सकता है। आरबीआई ने पिछली बैठक (30 सितंबर) में खुदरा महंगाई दर को नियंत्रित करने के लिए रेपो दर में 0.50 फीसदी का इजाफा किया था। इस तरह रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 में रेपो रेट में अब तक 1.90 फीसदी की बढ़ोतरी की है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली लाल फीताशाही को बदलने में करेगी मदद : गोयल

    Tue Dec 6 , 2022
    -एकल खिड़की मंजूरी के लिए व्यवसायों की विशिष्ट पहचान बनेगा पैन -एनएसडब्ल्यूएस के माध्यम से अबतक करीब 48 हजार दी गई स्वीकृति नई दिल्ली। राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली (एनएसडब्ल्यूएस) (National Single Window System (NSWS)) लाल फीताशाही को लाल कालीन में बदलने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोंण को साकार करने में मदद करेगी। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved