img-fluid

आरबीआई की एमपीसी बैठक 5 दिसंबर से, रेपो दर में 0.35 फीसदी का इजाफा संभव

December 03, 2022

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) (Monetary Policy Committee (MPC)) की तीन दिवसीय समीक्षा बैठक 5-7 दिसंबर के बीच होगी। रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास (Reserve Bank Governor Shaktikanta Das) की अध्यक्षता में होने वाली इस द्विमासिक समीक्षा बैठक में नीतिगत ब्याज दर (रेपो रेट) में 0.35 फीसदी इजाफा होने की संभावना है।

बैंकिंग क्षेत्र के जानकारों ने शुक्रवार को बताया कि रिजर्व बैंक की छह सदस्यों वाली मौद्रिक नीति समिति रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। हालांकि, आरबीआई इसके बाद रेपो दर में बढ़ोतरी से बच सकता है। रिजर्व बैंक ने इससे पिछली बैठक (30 सितंबर) में खुदरा महंगाई दर को नियंत्रित करने के लिए रेपो दर में 0.50 फीसदी का इजाफा किया था।


आरबीआई इससे पहले मई में रेपो रेट में 0.40 फीसदी, जून में 0.50 फीसदी और अगस्त में 0.50 फीसदी और सितंबर में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है। इस तरह वित्त वर्ष 2022-23 में आरबीआई ने रेपो रेट में मई से लेकर अबतक 1.90 फीसदी की बढ़ोतरी की है, जो बढ़कर अभी 5.90 फीसदी के स्तर पर है।

उल्लेखनीय है कि आरबीआई का महंगाई पर नियंत्रण के प्रयास का मामूली असर दिखने लगा है। अक्टूबर महीने में खुदरा महंगाई दर घटकर तीन महीने के निचले स्तर 6.77 फीसदी पर आ गई है। हालांकि, अभी यह आरबीआई के संतोषजनक दायरे की उच्च सीमा 6 फीसदी से ऊपर बरकरार है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • नये साल में महंगे हो जाएंगे मारुति सुजुकी के वाहन

    Sat Dec 3 , 2022
    नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी (Country’s largest carmaker) मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) (Maruti Suzuki India (MSI)) की कारें नए साल में महंगी (Cars expensive in the new year) हो जाएंगी। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वह जनवरी महीने से अपने विभिन्न मॉडलों के दाम में इजाफा करने जा रही है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved