
डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18वें सीजन के फाइनल मुकाबले (Final Match) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 6 रनों से मात देने के साथ पहली बार आईपीएल ट्रॉफी (Trophy) जीतने में सफलता हासिल की। आरसीबी की इस जीत के बाद उनके फैंस जहां काफी खुश थे तो वहीं बेंगलुरु में टीम के स्वागत को लेकर विक्ट्री परेड (Victory Parade) का भी आयोजन किया गया था। 4 जून को जब आरसीबी की टीम बेंगलुरु पहुंची तो उसके बाद विधानसौधा से लेकर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम तक विक्ट्री परेड होनी थी, जिसमें उम्मीद काफी अधिक संख्या में लोगों के पहुंचने से वहां पर भगदड़ मच गई। ऐसे में कुल 11 लोगों को जहां अपनी जान गंवानी पड़ी तो वहीं कई गंभीर रूप से घायल भी हो गए। इस हादसे के बाद अब आरसीबी फ्रेंचाइजी ने मृतकों के परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फ्रेंचाइजी ने 5 जून को बेंगलुरु हादसे को लेकर अपनी तरफ से जारी किए गए दूसरे आधिकारिक बयान में जानकारी की दी कि उनकी तरफ से मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। आरसीबी की तरफ से जो बयान आया उसमें उन्होंने कहा कि कल बेंगलुरु में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने आरसीबी परिवार को बहुत पीड़ा और दर्द पहुंचाया है। सम्मान और एकजुटता के संकेत के रूप में, आरसीबी ने मृतकों के परिवार के लिए 10-10 लाख रुपए की वित्तीय सहायता देने का फैसला लिया है। इसके अलावा, इस दुखद घटना में घायल हुए प्रशंसकों की सहायता के लिए RCB Cares नामक एक कोष भी बनाया जा रहा है। हम जो कुछ भी करते हैं, उसके केंद्र में हमेशा हमारे प्रशंसक रहेंगे। हम दुख में एक साथ हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved