img-fluid

बंगलूरू भगदड़ हादसे के पीड़ित परिवारों के लिए आगे आया RCB केयर्स, 25 लाख रुपये की मदद का एलान किया

August 30, 2025

बंगलूरू। आरसीबी केयर्स ने आईपीएल 2025 में खिताबी जीत (Title Wins) के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की जीत के जश्न के दौरान बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) के बाहर हुई भगदड़ (Stampede) के पीड़ित परिवार (Victim’s Family) के लिए मदद का एलान किया है। आरसीबी केयर्स भगदड़ में जान गंवाने वाले प्रत्येक प्रशंसकों के परिजनों को 25 लाख रुपये (Rs 25 lakh) देगा। आरसीबी ने शनिवार को पीड़ित परिवारों के लिए मदद की घोषणा की है।


आरसीबी ने आईपीएल 2025 फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार आईपीएल का खिताब जीता था। आरसीबी के 18 सत्र के इंतजार के बाद पहले आईपीएल खिताब जीतने से शहर में जश्न का माहौल था, लेकिन जल्द ही यह गम में बदल गया था। चार जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर करीब दो लाख प्रशंसक जुटे थे जिन पर पुलिस नियंत्रण नहीं सकी। इससे अफरा तफरी फैल गई जिससे 10 से अधिक प्रशंसकों की मौत हो गई, जबकि कई फैंस घायल हो गए थे।

फ्रेंचाइजी ने कहा कि वित्तीय सहायता उसकी नई पहल आरसीबी केयर्स के तहत दी जा रही है। आरसीबी ने इससे पहले, हादसे में मारे गए प्रशंसकों के परिवार के लिए 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की थी। आरसीबी ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, 4 जून, 2025 को हमारा दिल टूट गया। हमने आरसीबी परिवार के ग्यारह सदस्यों को खो दिया। वे हमारा हिस्सा थे। हमारे शहर, हमारे समुदाय और हमारी टीम को अद्वितीय बनाने वाली चीजों का हिस्सा। उनकी अनुपस्थिति हम सभी की यादों में हमेशा रहेगी। कोई भी मदद उनकी जगह को कभी नहीं भर सकती, लेकिन सम्मान के साथ आरसीबी उनके परिवारों को 25-25 लाख रुपये की सहायता देने का एलान कर रहा है।

Share:

  • आत्महत्या वाली रात 9 बजे इति और भूपेंद्र के बीच हुई थी बात, साढ़े पांच घंटे बाद की थी आत्महत्या

    Sat Aug 30 , 2025
    ब्लैकमेल से परेशान होकर जान देने के राज खुलेंगे… इन्दौर। शराब ठेकेदार (Liquor contractor) भूपेंद्र (Bhupendra) उर्फ पिंटू रघुवंशी (Pintu Raghuvanshi) की आत्महत्या के मामले मेंं कल अन्नपूर्णा थाने में पेश हुई इति तिवारी (Iti Tiwari) के खिलाफ पुलिस ने धारा 108 के तहत केस दर्ज कर लिया। इति तिवारी को पुलिस ने पूछताछ के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved