img-fluid

रियल एस्टेट कंपनी ओमेक्स की बिक्री 2019-20 में हुई दोगुने से अधिक

December 10, 2020

नई दिल्ली। टियर II और III शहरों में एक मजबूत रियल एस्टेट की डिमांड की ओर बढ़ते हुए, भारत की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी ओमेक्स लिमिटेड ने 2019-20 में अपनी बिक्री को दुगना करते हुए 2145 करोड़ रुपये से अधिक कर लिया।

टियर II और III शहरों के रियल एस्टेट के नेतृत्वकर्ता के रूप में ओमेक्स ने स्टॉक एक्सचेंज में दायर अपनी वार्षिक रिपोर्ट 2019-20 में कहा है कि उसने वित्त वर्ष 2019-20 में 2145 करोड़ रुपये के कुल 8.26 मिलियन वर्ग फीट क्षेत्र की बिक्री की। वहीं 2018-19 में 872 करोड़ रुपये के 3.55 मिलियन वर्गमीटर क्षेत्र की बिक्री रही थी। वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए औसत बढ़ोतरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट में 2912 रुपये प्रति वर्ग फीट और और कमर्शियल प्रोजेक्ट में 8382 रुपये प्रति वर्ग फीट रही।

ओमैक्स लिमिटेड के सीईओ, मोहित गोयल के अनुसार पिछले 15 वर्षों में हमने न्यू चंडीगढ़, लुधियाना, लखनऊ, फरीदाबाद, इंदौर जैसे शहरों में अपने प्रोजेक्ट्स बना कर हमने लीडरशिप हासिल की है। मजबूत ब्रांड इक्विटी हमें 2020-21 में भी यही गति बनाए रखने में मदद करेगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • किसानों की आय दोगुनी करने वाली एमएसपी कब देगी भाजपा सरकार : अखिलेश यादव

    Thu Dec 10 , 2020
    कानपुर। नये कृषि कानून को लेकर किसान बराबर विरोध दर्ज करा रहे हैं, पर सरकार सुनने को तैयार नहीं है। लेकिन खुशी की बात है कि किसान आंदोलन में भाजपा को छोड़ सभी राजनीतिक पार्टियों का समर्थन मिला और लोग भी खुलकर सामने आयें। भाजपा कहती थी कि किसानों की आय दोगुना की जाएगी पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved