img-fluid

पुणे में ट्रम्प टॉवर बनाने वाली रियल इस्टेट कम्पनी का इंदौर आगमन, बनाएगी डाटा सेंटर

April 28, 2025

  • सबसे बड़ी जमीनी सौदे के बाद अब सुपर कॉरिडोर पर सबसे महंगा प्रोजेक्ट भी

इंदौर। अभी इंदौर में सबसे बड़े जमीनी सौदे का खुलासा अग्रिबाण ने किया, जिसमें 17 एकड़ जमीन की 455 करोड़ रुपए की बोली प्राप्त हुई। वहीं अब इंदौर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की कम्पनी के साथ भागीदारी कर पुणे में ट्रम्प टॉवर बनाने वाली रियल इस्टेट की जानी-मानी कम्पनी पंचशील ग्रुप का इंदौर में भी आगमन हो गया है और सुपर कॉरिडोर पर 10 एकड़ में आधुनिक डाटा सेंटर निर्मित किया जाएगा, जिसकी लागत एक हजार करोड़ रुपए रहेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कल शाम इंदौर में आयोजित आईटी कॉन्क्लेव में पंचशील रियलिटीे के अतुल चौरडिय़ा का सम्मान करते हुए हाथों हाथ उनसे 5 गुना अधिक निवेश करवाने की घोषणा भी कर दी, जिसके चलते अब पंचशील द्वारा 5 हजार करोड़ रुपए के निवेश अलग-अलग चरणों में किए जाएंगे।

देश-विदेश की तमाम बड़ी आईटी से लेकर ऑटो मोबाइल सहित अन्य कम्पनियां भोपाल, इंदौर, पीथमपुर, उज्जैन और आसपास के औद्योगिक क्षेत्र में हजारों करोड़ का निवेश कर रही है। दूसरी तरफ रियल इस्टेट की बड़ी कम्पनियां इंदौर में सबसे महंगे जमीनी सौदे भी एक के बाद एक कर रही है। रिलायंस, गोदरेज के बाद अहमदाबाद की कम्पनी तीरथ गोपीकॉन ने स्मार्ट सिटी कम्पनी से कुक्कुट पालन केन्द्र की 17 एकड़ सरकारी जमीन खरीदने का प्रस्ताव 455 करोड़ रुपए का सौंपा है। दूसरी तरफ कल आईटी कॉन्क्लेव में भी एक के बाद एक निवेश प्रस्तावों की झड़ी लग गई, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण पंचशील इन्फ्रा डेवलपर्स का प्रोजेक्ट है, जो कि सुपर कॉरिडोर पर सबसे महंगा निजी क्षेत्र का प्रोजेक्ट होगा और 10 एकड़ जमीन पर आधुनिक डाटा सेंटर निर्मित किया जाएगा।


कल इसका भूमिपूजन भी मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन कॉन्क्लेव के दौरान ही अन्य प्रोजेक्टों के साथ किया गया। उल्लेखनीय है कि पंचशील ग्रुप ने कुछ समय पूर्व पुणे में ट्रम्प टॉवर का निर्माण किया है, जहां पर 15 करोड़ रुपए या उससे भी महंगे लग्जरी फ्लैट बेचे गए और कुछ फ्लैट फिल्मी सितारों और अन्य जानी-मानी हस्तियों ने लिए हैं। कल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी अपने संबोधन में ट्रम्प टॉवर का उल्लेख करते हुए बताया कि अब इंदौर में डाटा सेंटर यही कम्पनी बना रही है और हजार करोड़ के निवेश की बजाय अब 5 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर सहमति दी है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में 5 बड़े नगरों में इंडस्ट्रीज पार्क शुरू किए जा रहे हैं।

Share:

  • 42 करोड़ के चर्चित आबकारी चालान घोटाले में ईडी ने मारे छापे

    Mon Apr 28 , 2025
    सुबह गाडिय़ों में भरकर ठेकेदारों के निवासों पर पहुंचे सुरक्षा गार्डों के साथ अफसर, 8 साल पहले उजागर हुआ था घोटाला, अभी तक आधी वसूली ही हो सकी इंदौर, राजेश ज्वेल। 8 साल पहले इंदौर के आबकारी अफसरों की मिलीभगत से शराब चालान घोटाला हुआ था, जिसके चलते 42 करोड़ रुपए की चपत राजस्व की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved