img-fluid

बिहार और देशभर में उजागर हो चुका है भाजपा का असली चेहरा – राजद नेता तेजस्वी यादव

September 01, 2025


पटना । राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejaswi Yadav) ने कहा कि भाजपा का असली चेहरा (Real face of BJP) बिहार और देशभर में उजागर हो चुका है (Has been exposed in Bihar and across the Country) । इस बार बिहार की जनता खूंटा ठोंककर इन्हें बिहार से भगाने का काम करेगी।


इंडिया गठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का समापन पटना में एक विशाल पैदल मार्च के साथ हुआ । इसमें गठबंधन के बड़े नेता शामिल हुए । लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी समापन कार्यक्रम में शामिल हुए ।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा का असली चेहरा बिहार और देशभर में उजागर हो चुका है। जिस प्रकार से इन लोगों ने वोट की चोरी कराई है, उसे लोग जान गए हैं। इस बार बिहार की जनता खूंटा ठोंककर इन्हें बिहार से भगाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार से पूरे देश में यह संदेश जाएगा। लोकतंत्र और संविधान को जो समाप्त करना चाहते हैं, उन्हें देशभर में करारा जवाब मिलेगा।

उन्होंने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को पूरी तरह सफल बताते हुए कहा कि जिस भी जिले में यह यात्रा गई, वहां जनसैलाब देखने को मिला। लोगों का पूरा समर्थन मिला, बिहार के लोगों का आशीर्वाद मिला। उन्होंने इस समर्थन के लिए लोगों का आभार जताया। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में निकाली गई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ ने करीब 1,300 किलोमीटर का सफर तय किया। इस दौरान 25 जिलों और 110 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया गया।

इस यात्रा के दौरान विपक्ष के नेता भी शामिल होते रहे। इस यात्रा का समापन पटना में होना है, जिसमें शामिल होने के लिए इंडिया गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता पटना पहुंच गए हैं। उल्लेखनीय है कि 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई यह यात्रा एसआईआर के तहत मतदाता सूची से नाम हटाने के कथित प्रयासों के खिलाफ थी। दूसरी तरफ, भाजपा इस यात्रा को ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ बता रही है।

Share:

  • दिल्ली-NCR में बाढ़ का खतरा! बैराज से छोड़ा गया 3 लाख क्यूसेक पानी, यमुना डेंजर मार्क के करीब

    Mon Sep 1 , 2025
    नई दिल्ली: दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद (Delhi, Noida and Ghaziabad) में यमुना नदी के खतरे के निशान के करीब पहुंचने के कारण बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से 3.29 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है. हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved