img-fluid

500 के न‍कली नोटों पर क्‍या है वायरल मैसेज का असली सच, जानें RBI ने क्‍या कहा

July 28, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । सोशल मीडिया (Media) पर आजकल एक खबर तेजी से वायरल (viral) हो रही है, जिसमें कहा जा रहा कि स्टार (star) (*) चिन्ह वाला 500 रुपये का नोट (Note) नहीं चलेंगे। RBI ने कहा कि करेंसी (currency) नोट किसी भी अन्य के समान (Similar) वैध हैं।
सोशल मीडिया पर आजकल एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा कि स्टार (*) चिन्ह वाला 500 रुपये का नोट नहीं चलेंगे। इस पर रिजर्व बैंक ने गुरुवार को ऐसे नोटों की वैधता पर लोगों की चिंताओं को दूर करते हुए कहा कि ये करेंसी नोट किसी भी अन्य कानूनी बैंक नोट के समान है। आरबीआई ने कहा कि यह प्रतीक बैंकनोट के नंबर पैनल में डाला जाता है, जिसका उपयोग क्रमबद्ध क्रमांकित बैंकनोटों के 100 के पैकेट में दोषपूर्ण प्रिंट नोटों के रिप्लेसमेंट के रूप में किया जाता है।


इसके अलावा पीबीआई फैक्ट चेक ने भी ट्विट कर बताया है कि कहीं आपके पास भी तो नहीं है स्टार चिह्न (*) वाला नोट? कहीं ये नकली तो नहीं? घबराइए नहींद्ध ऐसे नोट को नकली बताने वाले मैसेज फर्जी है। RBI द्वारा दिसंबर 2016 से नए ₹500 बैंक नोटों में स्टार चिह्न (*) की शुरुआत की गई थी।
क्या है वायरल मैसेज में: “पिछले 2-3 दिनों से * चिह्न वाले ये 500 के नोट बाजार में चलन शुरू हो गए हैं। ऐसा नोट इंडसइंड बैंक से लौटाया गया है, यह नकली है नोट, आज एक मित्र को एक ग्राहक से ऐसे 2-3 नोट मिले, लेकिन ध्यान देने के कारण उन्होंने तुरंत वापस कर दिएद्ध ग्राहक ने यह भी कहा कि यह नोट किसी ने सुबह दिया था। अपना ध्यान रखना। बाजार में नकली नोट ले जाने वाले फेरीवालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।”

Share:

  • जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान मिले थे पीएम मोदी और शी जिनपिंग, सरकार ने बताई क्‍या हुई थी बात

    Fri Jul 28 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । पिछले साल जी20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) के साथ एक संक्षिप्त मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई इसको लेकर विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved