img-fluid

एक्‍सचेंज ऑफर में Realme 10 Pro 5G फोन हुआ सस्‍ता, जानें क्‍या है खासियत

July 24, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला 5G फोन रियलमी 10 प्रो फ्लिपकार्ट की डील (deal) में बेहद सस्ते दाम (Price) में मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर (offer) में आप इसे 19 हजार रुपये से ज्यादा तक की छूट (Discount) के साथ खरीद (Purchase) सकते हैं।
जबर्दस्त कैमरा वाला फोन लेना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट पर आपके लिए धांसू डील लाइव है। इस धमाकेदार ऑफर में आप Realme 10 Pro 5G को बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 22,999 रुपये है। सेल में यह 13 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 19,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 1500 रुपये तक और कम कर सकते हैं। फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको 19,450 रुपये तक का फायदा हो सकता है। रियलमी के इस फोन में आपको 108 मेगापिक्सल के जबर्दस्त कैमरा के साथ कई शानदार फीचर मिलेंगे। आइए जानते हैं डीटेल।


फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है। इसमें आपको एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअर मिलेगा। इसमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेस सेंसर शामिल है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.72 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जो डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका टच सैंप्लिंग 240Hz का है। फोन के अल्ट्रा-स्लिम साइड बेजल इसके लुक को काफी प्रीमियम बनाते हैं।

फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 33 वॉट की SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Share:

  • एटा में नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

    Mon Jul 24 , 2023
    एटा। गंजडुंडवारा से डॉक्टर को एटा दिखाने आ रहे पांच लोगों से भरी स्विफ्ट कार नहर में गिर गई। इस हादसे में सभी लोगों की मौत हो गई। मौत के बाद गांव भर में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार जनपद कासगंज के थाना गंजडुंडवारा के गांव अंडआ निवासी नीरज की पत्नी विनीता को सांस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved