img-fluid

Realme 8 सीरीज़ जल्‍द होगी पेश, इन जबरदस्‍त फीचर्स का हुआ खुलासा

March 20, 2021

लंबे समय से खबरे आ रही है कि इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme अपनी लेटेस्‍ट Realme 8 पर काम कर रही है । माना जा रहा है कि यह सीरीज कई बेहतरीन फीचर्स से लैस होगी। अब Realme 8 सीरीज़ के फीचर्स का खुलासा Realme India के सीईओ माधव सेठ द्वारा ट्वीट के माध्यम से किया गया है। सेठ ने आगामी Realme 8 के चार नए फीचर्स को लिस्ट किया है, जिसमें वनीला Realme 8 और Realme 8 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं। इन फीचर्स में Realme UI 2.0 out-of-the-box, सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 50 वॉच फास्ट चार्जिंग और प्रो वेरिएंट में पहला Starry mode time-lapse video शामिल है। आपको बता दें, यह स्मार्टफोन भारत में 24 मार्च को लॉन्च किए जाएंगे।

माधव सेठ के ट्वीट के अनुसार, Realme 8 और Realme 8 Pro पहले ऐसे स्मार्टफोन होंगे, जो कि Android 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करेंगे। Realme ने पिछले साल सितंबर महीने में नई यूआई स्किन लॉन्च की थी और इसे विभिन्न स्मार्टफोन सीरीज़ के लिए स्टेबल वर्ज़न में रिलीज़ किया जा रहा है। रियलमी यूआई 2.0 में डार्क मोड और डिजिटल वेलबिंग फीचर जैसे स्लीप कैप्सूल आदि शामिल है जो कि आपकी डेली हेल्थ व स्लिप साइकल को ट्रेक करने में मदद करता है।



सेठ इसे भारत का पहला स्मार्टफोन बता रहे हैं, तो कि Realme यूआई 2.0 ऑउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ आएगा, असल में Realme GT 5G फोन इसके साल चीन में लॉन्च हो चुका है।

अपने दूसरे ट्वीट में Realme एग्जिक्यूटिव ने कहा है कि Realme8 सीरीज़ के दोनों स्मार्टफोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले फीचर किया जाएगा, जो कि आउटडोर में इम्प्रूव्ड विजिबिल्टी व हाई रिजॉल्यूशन प्रदान करेगा। रियलमी 7 प्रो में 6.4 इंच पैल दिया जा सकता है, जिसके साथ 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। एग्जिक्यूटिव ने यह भी कहा कि एमोलेड डिस्प्ले फोन की बैटरी पर कम प्रभाव डालेगा।

बैटरी की बात करें, तो सेठ ने बताया OnePlus 8 और OnePlus 8 प्रो दोनों ही फोन में 50 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर किया जाएगा, जो कि डिवाइस को 47 मिनट में पूरा चार्ज कर देता है। कंपनी ने फिलहाल फोन की बैटरी क्षमता की जानकारी फिलहाल नहीं दी है, हालांकि हाल ही में एक टिप्सटर ने बताया था कि सीरीज़ के प्रो वेरिएंट में 4,500 एमएएच की बैटरी मौजूद होगी।

अंत में Realme 8 Pro को लेकर दावा किया गया है कि इसमें सेकेंड जनरेशन का Starry Mode दिया जाएगा, जो कि Google के Astrophotography फीचर के समान होगा। यह यूज़र्स को शानदार डिटेल्स के साथ रात के आसमान की तस्वीर लेने में मदद करेगा। सेठ ने यह भी जानकारी दी कि रियलमी 8 प्रो में “World’s First Starry Mode Time-lapse video on a smartphone” पेश किया जाएगा। यह Starry मोड में कैप्चर की गई तस्वीरों का इस्तेमाल लो-लाइट व टाइम लैप्स शॉट्स को एन्हैंस्ड करने के लिए करेगा। कंपनी का कहना है कि यह फीचर 480 सेकेंड्स में 30 फोटो और 1 सेकेंड की टाइम-लैप्स वीडियो जनरेट करता है।

Realme ने पहले ऐलान कर चुकी है कि Realme 8 Pro में 108 मेगापिक्सल का Samsung HM2 कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इस सेंसर में नया इन-सेंसर ज़ूम टेक्नोलॉजी दी जाएगी, जो कि 3x zoom ऑफर करेगा।

Share:

  • मप्र में Corona के 1140 नये मामले, सात लोगों की मौत

    Sat Mar 20 , 2021
    भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना ( Corona in Madhya Pradesh) के नये मामलों में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 1140 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 07 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 73 हजार 097 और मृतकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved