
इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme ने अपने दो दमदार स्मार्टफोन Realme 8 और Realme 8 Pro को जबरदस्त फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च किए हैं। नई सीरीज़ मौजूदा Realme 7 सीरीज़ की अपग्रेड है। दोनों फोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ क्वाड कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। स्टैंडर्ड रियलमी 8 फोन 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर से लैस है। दोनों फोन के प्रोसेसर, बैटरी और चार्जिंग क्षमता में भी अंतर हैं। हालांकि, Realme 8 Android 11 पर आधारित कंपनी की लेटेस्ट Realme 2.0 कस्टम स्किन पर चलते हैं। इनके बारे में सभी जानकारी लेने के लिए पढ़ें।
Relame 8 स्मार्टफोन फीचर्स
डुअल सिम (नैनो) रियलमी 8 फोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करने वाला पहला फोन है। इसमें 90.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 1000 nits पीक ब्राइटनेस वाला 6.4 इंच FHD+ (2400 x 1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। Realme 8 में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G95 चिपसेट मिलता है, जिसे Mali-G76 MC4 जीपीयू और 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। Realme 8 में 128GB तक स्टोरेज मिलती है, जिसे समर्पित माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलते हैं। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। इसका डायमेंशन 160.6×73.9×7.99mm और वज़न 177 ग्राम है।
कैमरा और बैटरी फीचर्स
Realme 8 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/1.79 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, f/2.25 अपर्चर और 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और f/2.4 अपर्चर वाले दो 2 मेगापिक्सल के मैक्रो और ब्लैक एंड व्हाइट लेंस शामिल हैं। कैमरा सेटअप सुपर नाइटस्केप, स्टारी, टिल्ट शिफ्ट समेत कई अन्य मोड्स सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल Sony IMX471 सेंसर मिलता है। फोन में 5,000mAh क्षमता की बैटरी मिलती है, जो 30W डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved