img-fluid

ट्रिपल रियर कैमरा और 6,000mAh बैटरी के साथ Realme C25s फोन भारत में लॉन्‍च, जानें कीमत

June 08, 2021


इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme ने अपने नये Realme C25s स्मार्टफोन को भारत में पेश कर दिया गया है। यह फोन कंपनी की वेबसाइट पर कीमत, डिज़ाइन और सम्पूर्ण स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट है। रियलमी सी25एस फोन मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। रियलमी सी25एस मौजूदा Realme C25 का अपग्रेड वर्ज़न है, जो कि भारत में अप्रैल में लॉन्च किया गया था। रियलमी सी25एस का डिज़ाइन वनीला Realme C25 की तरह ही है, लेकिन स्पेसिफिकेशन के मामले में नया फोन अपग्रेड्स के साथ आया है।

Realme C25s फोन की कीमत व उपलब्‍धता
Realme C25s स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलता है, साथ ही फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है। फोन की सेल भारत में 9 जून से शुरू होगी, जिसे आप Realme वेबसाइट, Flipkart और अन्य रिटेलर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं।

Realme C25s स्‍मार्टफोन खास फीचर्स
Realme C25s फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। इसमें 6.5-इंच का एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) एलसीडी मल्टी-टच डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 88.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, TUV Rheinland सर्टिफिकेशन और 570 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है। इसके अलावा, यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB की रैम दी गई है। फोन की स्टोरेज 128 जीबी है, जिसके 256 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।



फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। कैमरे में सुपर नाइटस्कैप, अल्ट्रा मैक्रो मोड आदि शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

मिलेगी 6,000 mAh की दमदार बैटरी
Realme C25s फोन की बैटरी 6,000 mAh की है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। बैटरी को लेकर कहा गया है कि यह 5 प्रतिशत चार्ज पर 5.65 घंटे तक का Spotify, 70.36 घंटों का स्टैंडबाय टाइम, 2.52 घंटे की कॉलिंग या फिर 1.92 घंटे की व्हाट्सऐप चैटिंग प्रदान करती है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Share:

  • कपड़े उतार पहाड़ी पर चढ़ गईं ये चार लड़कियां, जानें क्‍या है वजह

    Tue Jun 8 , 2021
    लंदन। चैरिटी(charity) के लिए लोग आखिर क्या कुछ नहीं करते. इसी सिलसिले में अक्सर अजीबो-गरीब रिकार्ड भी बन जाते हैं. ताजा मामला यूके(UK) की चार बेखौफ और बिंदास महिला दोस्तों का है जिनके किस्से अब पूरे यूरोप (Europe) में वायरल हो रहे हैं. दरअसल इस लड़कियों ने मेंटर हेल्थ पीड़ितों की मदद के लिए फंड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved