img-fluid

Realme जल्‍द लेकर आ रही 108MP कैमरे से लैस यह शानदार स्‍मार्टफोन, अन्‍य फीचर्स कर देंगे हैरान

March 29, 2022

नई दिल्ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme ने कहा है कि वह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन जल्द लॉन्च करेगी जिसमें सैमसंग का ISOCELL HM6 सेंसर होगा। यह लेंस 108 मेगापिक्सल का होगा। कंपनी ने कहा है कि उसने हर बार अपने फोन के साथ एक नया बेंचमार्क सेट किया है। realme 5 Pro मिडरेंज में पहला फोन था जिसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया था। realme 8 अपने सेगमेंट में 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन था और अब realme 9 सीरीज को 108 मेगापिक्सल के सैमसंग ISOCELL HM6 सेंसर के साथ पेश किया जा रहा है।


सैमसंग ISOCELL HM6 इमेज सेंसर के खासियतें
यह सेंसर नोनापिक्सल प्लस टेक्नोलॉजी से लैस है जो कि 3Sum-3Avg का अपग्रेडेड वर्जन है। नोना टेक्नोलॉजी में 9Sum पिक्सल के कारण कैमरे को मिलने वाली लाइट ओवरऑल 123% अधिक है। ISOCELL HM6 सेंसर के साथ रियलमी 9 सीरीज के कैमरे के साथ बेहतर लाइटिंग, बेहतर लो लाइट फोटोग्राफी और बेहतर कलर करेक्शन मिलेगा। इस लेंस के साथ अल्ट्रा जूम भी मिलेगा जिसकी मदद से जूम के बाद भी बेहतर तस्वीरें क्लिक की जा सकेंगी।

बता दें कि हाल ही में रियलमी ने कहा है कि Realme C31 को भारत में 31 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।। रियलमी ने दावा किया है कि Realme C31 अपने सेगमेंट में भारत का सबसे स्टाइलिश स्मार्टफोन होगा। Realme C31 को Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा Realme C31 में 5000mAh की बैटरी मिलेगी।

Realme C31 की इंडोनेशिया में शुरुआती कीमत 1,599,000 इंडोनेशियन रुपिया यानी करीब 8,500 रुपये है। यह कीमत 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की है। फोन को इंडोनेशिया में डार्क ग्रीन और लाइट सिल्वर कलर में पेश किया गया है।

Share:

  • सेना में भर्तियों को लेकर प्रियंका गांधी ने रक्षा मंत्री को लिखा पत्र, आयु सीमा में मांगी छूट

    Tue Mar 29 , 2022
    नई दिल्‍ली : भारतीय सेना में भर्तियों (Indian ArmyJobs) के परिणामों, नियुक्तियों में देरी व भर्ती रैली (Indian Army Recruitment Rally) से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को पत्र लिखा. कांग्रेस महासचिव ने पत्र में कई बिंदुओं का उल्‍लेख करते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved