img-fluid

Realme Narzo 30 4G और Narzo 30 5G स्‍मार्टफोन भारत में जल्‍द देंगे दस्‍तक, होंगे कई खास फीचर्स

March 19, 2021

आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी भरे संसार में एक से बढ़कर एक इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस लांच हो रही है । लंबे समय से खबरे आ रही है कि रियलमी अपनी नई सीरीज Realme Narzo 30 पर काम कर रही है, लेकिन इसे जल्द ही पेश किया जाएगा। यह जानकारी खुद Realme India और Europe के सीईओ माधव सेठ द्वारा वीडियो सेशन में दी गई है। नया Realme Narzo Narzo सीरीज़ का हिस्सा होगा, जिसको लेकर जानकारी मिल रही है कि यह 4जी और 5जी वेरिएंट के साथ दस्तक देगा। कंपनी ने फरवरी महीने में Narzo 30 सीरीज़ के तहत Realme Narzo 30 Pro 5G और Realme Narzo 30A स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। हालांकि, Realme ने इसके रेगुलर वर्ज़न Narzo 30 को फिलहाल लॉन्च नहीं किया है, पहले माना जा रहा था कि इसे बाकि दो मॉडल्स के साथ ही पेश किया जाएगा।

‘AskMadhav’ सेशन के लेटेस्ट यूट्यूब एपिसोड़ में Realme India और Europe के सीईओ माधव सेठ ने बताया कि Realme ने शुरुआत में Realme Narzo 30 4G वर्ज़न को लाने की प्लानिंग की थी, जिसने हाल ही में टेस्टिंग और डेवलपमेंट की स्टेज को पूरा किया है। लेकिन बाद में कंपनी ने निर्णय लिया कि केवल 4G वर्ज़न ही नहीं इस मॉडल का 5G वर्ज़न भी लेकर आया जाएगा। Realme Narzo 30 से जुड़ी आधिकारिक जानकारियां फिलहाल सामने नहीं आई है।



माधव सेठ ने अपने वर्चुअल सेशन के दौरान यह भी उल्लेख किया कि हाल ही में लॉन्च हुए Realme Narzo 30 Pro 5G और Realme Narzo 30A स्मार्टफोन्स को एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 का अर्ली एक्सेस साल 2021 की तीसरी तिमाही में प्राप्त होगा। दोनों ही फोन फिलहाल एंड्रॉयड 10 पर काम करते हैं।

Narzo 20 series के विस्तार और अपडेट से संबंधित जानकारी के अलावा, सेठ ने यह भी खुलासा किया कि कंपनी इस महीने भारत में Realme Smart Scale को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें, यह डिवाइस पिछले साल चीन में CNY 129 (लगभग 1,400 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया था।

सेठ ने यह भी ऐलान किया कि Realme SLED 55 इंच स्मार्ट टीवी को साल की तीसरी तिमाही में Android 10 अपडेट प्राप्त होगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कंपनी देश में Realme GT को भी लॉन्च करने की सोच रही है। इसी दौरान कंपनी Realme 8 के ग्लोबल लॉन्च की तैयारी में भी व्यस्त है। सेठ का कहना है कि यह नई सीरीज़ Realme UI 2.0 पर काम करेगी। उन्होंने Realme 8 Special Edition in Illuminating Yellow कलर ऑप्शन को भी टीज़ किया है, जो कि अंधेरे में चमकता है।

Share:

  • कैसा रहेगा शुक्रवार का राशिफल

    Fri Mar 19 , 2021
    युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 06.15, सूर्यास्त 06.20, ऋतु – बसंत फाल्गुन शुक्ल पक्ष षष्ठी, शुक्रवार, 19 मार्च 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved