
लखनऊ: रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान से समाजवादी पार्टी के अंदर ही अंतर्कलह मची हुई है. अमेठी की गौरीगंज सदर सीट से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान की आलोचना की. सपा विधायक ने राकेश प्रताप सिंह कहा कि रामचरितमानस पर विवादित बयान देना वाला न तो समाजवादी हो सकता है और न तो सनातनी हो सकता है.
विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि राम मनोहर लोहिया के आदर्शों पर चलने वाला व्यक्ति ही असली समाजवादी हो सकता है. उन्होंने कहा कि राम मनोहर लोहिया ने राम मेला का प्रस्ताव रखा था. बिना कुछ सोचे समझे गलत बयानबाजी करना सनातन धर्म के लिए कष्टदायक बात है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved