img-fluid

‘सुखबीर बादल पर हमला करने वाले को हिरो के रुप में दें मान्‍यता’, रवनीत सिंह बिट्टू का विवादित बयान

December 08, 2024

नई दिल्‍ली । रेलवे राज्य मंत्री(Minister of State for Railways) रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu)ने अकाली नेता सुखबीर बादल (Akali leader Sukhbir Badal)पर हमला करने वाले नारायण सिंह चौरा (Narayan Singh Chaura)को लेकर विवादित बयान दिया है, जिससे अकाली नेता भड़क गए हैं. पंजाब के दिवंगत मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते बिट्टू ने कहा कि अकाली दल को चौरा को कौम दे हीरे के रूप में मान्यता देनी चाहिए. रवनीत सिंह बिट्टू ने नारायण सिंह चौरा बिट्टू के लिए अकाली दल या एसजीपीसी से कानूनी सहायता और समर्थन की भी अपील की. ​​हालांकि उन्होंने सुखबीर बादल पर गोलीबारी की घटना की निंदा की, लेकिन उनके बयान पर अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने बिट्टू को मानसिक रूप से अस्थिर बताया।

‘कौम दे हीरे’ की उपाधि से सम्मानित करने की अपील

दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल को नारायण सिंह चौरा को ‘कौम दे हीरे’ की उपाधि से सम्मानित करना चाहिए. इसके अलावा स्वर्ण मंदिर के संग्रहालय में उनकी तस्वीर लगानी चाहिए और उनके चल रहे मामले में उन्हें कानूनी सहायता मिलनी चाहिए. चौरा के अपराध को व्यक्तिगत प्रतिशोध के बजाय धार्मिक भावना से प्रेरित बताते हुए बिट्टू ने कहा कि यह घटना श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी में शामिल होने, डेरा सच्चा सौदा को माफ करने और श्री स्वर्ण मंदिर के धन का दुरुपयोग करने के सुखबीर सिंह बादल के कथित कबूलनामे की प्रतिक्रिया थी।


बिट्टू ने कहा, ‘वरिष्ठ नागरिक नारायण सिंह चौरा ने श्री सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ व्यक्तिगत बदला लेने के लिए नहीं बल्कि बेअदबी के मुद्दे पर प्रतिक्रिया के रूप में ऐसा किया.’ ‘जबकि गोली उन्हें न लगकर दीवार पर लगी, यह कृत्य धार्मिक भावनाओं से जुड़े भावनात्मक आक्रोश को दर्शाता है।

चौरा के प्रति सहानुभूति दिखाने का आग्रह

बिट्टू ने कहा, ‘एस. बेअंत सिंह जी की हत्या के समय बच्चे होने के बावजूद, हमने राजोआना की रिहाई की मांग का समर्थन किया.’ ‘अब, अकाली दल को चौरा के कार्यों के प्रति वही समझ दिखानी चाहिए.’ बिट्टू ने आगे अकाली दल से चौरा के प्रति सहानुभूति दिखाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, ‘SAD को उसे कानूनी सहायता, अच्छा खाना और कपड़े देने चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उसके योगदान को सिख समुदाय द्वारा याद रखा जाए।

समानताएं बताते हुए, बिट्टू ने कहा, ‘जब हमारे दादा की हत्या हुई थी, तो एस. बेअंत सिंह जी के साथ 17 लोगों की जान चली गई थी, जिससे परिवार अनाथ हो गए थे. SAD ने स्वर्ण मंदिर में ऐसे मामलों में व्यक्तियों को सम्मानित किया. अब चौरा का इसी तरह उदारता से समर्थन करके उसका बदला चुकाने की बारी उनकी है.’ बिट्टू ने सुखबीर सिंह बादल और अकाली दल से सिख मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाने और सम्मानित करने का आह्वान किया।

बिक्रम मजीठिया ने मानसिक रूप से अस्थिर बताया

वहीं, बिक्रम मजीठिया ने रवनीत बिट्टू पर पलटवार किया. बिक्रम मजीठिया ने उन्हें मानसिक रूप से अस्थिर बताते हुए कहा कि यह उनके कांग्रेस से भगवा पार्टी में जाने का परिणाम है. उन्होंने भाजपा से सवाल किया कि क्या यह बिट्टू का बयान है या वे आईएसआई एजेंट के इशारे पर बोल रहे हैं. एक आदमी जिसके पास आरडीएक्स बरामद है, वह आईएसआई एजेंट है और खालिस्तान समर्थक है. क्या यह बिट्टू का दृष्टिकोण है या भाजपा का?
घटना के तुरंत बाद भाजपा के राज्य प्रमुख सुनील जाखड़ ने घटना की निंदा की और कहा कि वह और उनकी पार्टी अकाली दल के नेताओं के साथ एकजुटता के साथ खड़ी है।

Share:

  • सावलिया सेठ मंदिर में बना दान का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, 35 करोड़ कैश के साथ मिला सोना-चांदी

    Sun Dec 8 , 2024
    जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ जिले (Chittaurgarh district) में स्थित कृष्णा धाम सावलिया सेठ मंदिर में छठे दिन चढ़ावे की गिनती की गई, जिसमें भगवान के भंडार में 34 करोड़ 91 लाख रुपये से अधिक की राशि पाई गई. इस दौरान ढाई किलो से अधिक सोना (Gold) और करीब 188 किलो चांदी (Silver) भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved