img-fluid

MP के कांग्रेस विधायक के कॉलेज की मान्यता रद्द, जानिए वजह

June 13, 2025

भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद (Congress MLA Arif Masood) के कॉलेज की मान्यता को रद्द कर दिया गया है. उच्च शिक्षा विभाग ने आरिफ मसूद के इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज को लेकर यह फैसला लिया है. इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलोज को अंतरिम मान्यता मिली थी, लेकिन कॉलेज जरूरी कागजात और जो शर्ते थी उन्हें पूरी नहीं कर पाया. इसलिए कॉलेज की मान्यता को उच्चा शिक्षा विभाग ने रद्द कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, विभाग को जांच के दौरान कई अनियमितताएं भी मिलीं हैं. आरिफ मसूद का कॉलेज खानूगांव में है. उच्चा शिक्षा विभाग के अनुसार कॉलेज ने जरूरी दस्तावेज जमा नहीं किए थे. जमा कराए गए दस्तावेजों में कई कमियां पाई गईं. इसी वजह से शिक्षा विभाग ने कॉलेज की मान्यता को रद्द करने का फैसला लिया. पहले कॉलेज को मौका भी दिया गया था.


जो 2025-26 सत्र के लिए था. लेकिन इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज जरूरी शर्तों को पूरा नहीं कर पाया. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कॉलेज की मान्यता रद्द करने का कार्रवाई को सही नहीं बताया है. उनका कहना है कि यह मामला हाईकोर्ट में चल रहा है. कॉलेज की दो बार जांच हो चुकी है, इतना ही नहीं कॉलेज का नवीनीकरण भी हो चुका है.

विधायक आरिफ मसूद का कहना है कि कॉलेज ने सभी प्रकार की जरूरी प्रक्रियाएं पूरी की हैं. इसके बाद भी मान्यता रद्द करना उनकी समझ से परे हैं. मसूद ने विभाग के इस फैसले को पूरी तरह से अनुचित बताया है. कॉलेज प्रशासन भी इस फैसले से नाखुश हैं. बता दें कि हाईकोर्ट में विधायक आरिफ मसूद पर दूसरा मामला भी चल रहा है. बीजेपी नेता ध्रुव नारायण ने नामांकन के दौरान 50 लाख के लोन वाली बात छिपाने के एवज में याचिका दायर की थी. इस पर भी कार्रवाई अभी चल रही है.

Share:

  • पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के परिवार से मुलाकात कर गहरा शोक व्यक्त किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

    Fri Jun 13 , 2025
    अहमदाबाद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के परिवार से मुलाकात कर (Met the Family of Former Chief Minister Vijay Rupani) गहरा शोक व्यक्त किया (Expressed Deep Condolences) । पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भावुक संदेश साझा करते हुए विजयभाई के साथ अपने लंबे समय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved